विज्ञापन

कौन थे सी. शंकरन नायर, जिनका नाम लेकर PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

C. Sankaran Nair: सी. शंकरन नायर एक प्रसिद्ध वकील थे. 100 साल पहले अंग्रेजी सरकार में बहुत बड़े पद पर थे. लेकिन जालियांवाला हत्याकांड के व्यथित होकर अंग्रेजों की नौकरी छोड़ उन्हीं से भिड़ गए थे.

कौन थे सी. शंकरन नायर, जिनका नाम लेकर PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
सी. शंकरन नायर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

PM Modi on C. Sankaran Nair: सोमवार को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर के साथ-साथ सी. शंकर नायरन का नाम लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे. कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया. दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया. आंबेडकर के अलावा पीएम मोदी ने आजादी के एक गुमनाम नायक सी शंकरन नायर का भी जिक्र करते हुए हमला बोला. पीएम मोदी ने शंकरन नायर का जिक्र करते हुए कहा बच्चे-बच्चे को इनकी कहानी जानना चाहिए. 

शंकरन नायर की स्मृति को अंधेरे में डाल दिया गयाः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा,  "मैं आप लोगों से एक और अहम विषय की चर्चा करना चाहूंगा. कल देश ने बैसाखी का पर्व मनाया है. कल ही जालियांवाला बाग हत्याकांड की भी 106 वर्ष हुए है. इस हत्याकांड में अपनी जान गंवाने वालों की स्मृतियां आज भी हमारे साथ है. जालियांवाला हत्याकांड में शहीद हुए देशभक्तों और अंग्रेजों की क्रुरता के अलावा एक और पहलू है, जिसे पूरी तरह से अंधेरे में डाल दिया गया था. ये पहलू मानवता के साथ, देश के साथ खड़े होने के बुलंद जज्बे का है. इस जज्बे का नाम शंकरन नायर था."

अंग्रेजों की सुख-चैन की नौकरी छोड़ उन्हीं से भिड़ गए थे शंकरन नायर

पीएम मोदी ने आगे कहा, "आपने नहीं सुना होगा. लेकिन आजकल इनकी बड़ी चर्चा हो रही है. शंकरन नायर जी एक प्रसिद्ध वकील थे. 100 साल पहले अंग्रेजी सरकार में बहुत बड़े पद पर विराजमान थे. वो सत्ता के साथ रहने का सुख, चैन, मौज सबकुछ कमा सकते थे. लेकिन उन्होंने विदेशी शासन की क्रूरता के विरुद्ध, जालियांबाग हत्याकांड से व्यथित होकर अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई. अंग्रेजी सरकार की बड़ी नौकरी को लात मार दिया." 

शंकरन नायर ने अंग्रेजी सरकार को कोर्ट के कठघरे में किया खड़ा

पीएम मोदी ने आगे बताया कि शंकरन नायर केरल के थे, घटना पंजाब की थी. लेकिन उन्होंने अपने दम पर अंग्रेजों से लड़े. जिस अंग्रेजी सरकार का सूरज अभी अस्त नहीं होता था, उस सरकार को शंकरन नायर जी ने कोर्ट के कठघरे में खड़ा कर दिया. साथियों, यह सिर्फ मानवता के साथ खड़े होने का ही केवल मामला नहीं है. यह एक भारत, श्रेष्ठ भारत का एक उदाहरण है. कैसे केरल का एक व्यक्ति पंजाब की एक घटना के लिए अंग्रेजी सरकार से टकरा गया. यही स्पिरिट हमारी आजादी की लड़ाई की प्रेरणा है. 

बच्चे-बच्चे को जानना चाहिए शंकरन नायर के योगदान की कहानीः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हमें केरल के शंकरन नायर के योगदान के बारे में जरूर जानना चाहिए. और पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के एक-एक बच्चे को जानना चाहिए. साथियों, गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्तियों इन चारों स्तम्भों को सशक्त करने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है. हम सभी के प्रयासों से हरियाणा जरूर विकसित होगा. हरियाणा फलेगा-फुलेगा, देश का नाम रोशन करेगा. आप सभी को इन अनेक विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

शंकरन नायर पर अक्षय कुमार की आ रही फिल्म केसरी-2

मालूम हो कि सी. शंकरन नायर की जीवनी पर ही अक्षय कुमार की एक फिल्म आ रही है. जिसका नाम केसरी-2 है. इस फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं.  भारत की आजादी की लड़ाई में सी. शंकरन नायर का अहम योगदान है. लेकिन इनके योगदान को भूला दिया गया था. अब इनका नाम अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर फिर से चर्चा में आया है. 

यह भी पढ़ें - कोर्ट ड्रामा में अक्षय कुमार से भिड़ेंगे आर माधवन, ‘केसरी चैप्टर 2' में दिखेगा जालियांवाला बाग का सच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com