विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा कौन है?

छात्रों और पूर्व सहपाठियों के अनुसार, मनोजीत का व्यवहार लंबे समय से आपराधिक और साइकोपैथिक रहा है. वह छात्राओं की तस्वीरें मॉर्फ कर दोस्तों के बीच शेयर करता था.

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा कौन है?
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई एकछात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है. इस जघन्य अपराध के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा उर्फ ‘मैंगो' की आपराधिक पृष्ठभूमि और कॉलेज में उनकी कुख्यात छवि अब सामने आ रही है. पुलिस ने इस मामले में मनोजीत मिश्रा को गिरफ्तार किया है.

‘मैंगो'के नाम से जाना जाता था मनोजीत मिश्रा

मनोजीत मिश्रा, कॉलेज में ‘मैंगो' के नाम से कुख्यात थे, साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के पूर्व छात्र और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की छात्र इकाई, तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के दक्षिण कोलकाता जिला संगठन सचिव रहे. 2017 में प्रिंसिपल के कार्यालय में तोड़फोड़ के एक मामले में उनकी संलिप्तता के कारण कॉलेज की TMC इकाई भंग कर दी गई थी. इसके बाद 2021 में उन्हें TMC की छात्र इकाई से निष्कासित कर दिया गया था. 

क्या साइको है मनोजीत?

छात्रों और पूर्व सहपाठियों के अनुसार, मनोजीत का व्यवहार लंबे समय से आपराधिक और साइकोपैथिक रहा है. वह छात्राओं की तस्वीरें मॉर्फ कर दोस्तों के बीच शेयर करता था, निजी पलों को रिकॉर्ड कर वायरल करता और छात्राओं का बॉडी शेमिंग करता था. कई छात्राओं ने उसके खिलाफ छेड़छाड़, हमला, उगाही और उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज की थीं, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. मनोजीत ने कथित तौर पर कई छात्राओं को “तूई आमाय बिए करबी?” (क्या तुम मुझसे शादी करोगी?) कहकर प्रस्ताव दिया, जिसे वह बार-बार दोहराता था.

मदन मित्रा के बयान पर हंगामा

इस बीच तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी विधायक मदन मित्रा के उस बयान को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर लड़की अपने साथ कुछ दोस्तों को ले जाती तो सामूहिक दुष्कर्म की घटना नहीं होती.  हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने मित्रा के बयान से खुद को अलग कर लिया है. 

चिराग पासवान ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल में विधि छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com