प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
रेल में सफर आज कितना सुरक्षित है, या कहें असुरक्षित है कि एक पिता अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर इतना चिंतित हुआ कि सीधे रेलमंत्री सुरेश प्रभु से संपर्क कर डाला। खास बात यह है कि इस देश के रेलमंत्री ने तुरंत उन्हें हिम्मत बंधाई और जरूरत पर क्या करना यह भी बता दिया।
लेकिन पिता कि चिंता पर तमाम लोगों ने उन्हें खरी-खोटी भी सुना दी तो कुछ लोगों ने सवाल उठा दिया कि आखिर क्यों रेल में सफर आज भी सुरक्षित नहीं है। एक सज्जन ने पिता को सलाह दे दी कि इतनी चिंता थी तो रेलमंत्री को निजी तौर पर मेल कर दिया होता नकि सार्वजनिक तौर पर ऐसा कर अपना मजाक क्यों बनवाया।
कुछ लोगों की सलाह है कि चिंता के समय रेलमंत्री से सीधे मदद की बजाय ऐसी व्यवस्था ही होनी चाहिए कि रेल में किसी को असुरक्षा की भावना न घेरे। कोई पिता अपनी बेटी को अकेले सफर पर भेजने से पहले न डरे।
वहीं कुछ लोगों ने चिंतित पिता को कहा कि उन्हें चिंतित होने के जरूरत नहीं है। रेल में उनकी बेटी के साथ तमाम और लोग सफर कर रहे हैं और वह सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी।
Don't worry, Railway family is with her.Do let us knw immediately in case of any specific issue.V wil tk care of her https://t.co/kMDL8HOGvq
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) July 2, 2016
लेकिन पिता कि चिंता पर तमाम लोगों ने उन्हें खरी-खोटी भी सुना दी तो कुछ लोगों ने सवाल उठा दिया कि आखिर क्यों रेल में सफर आज भी सुरक्षित नहीं है। एक सज्जन ने पिता को सलाह दे दी कि इतनी चिंता थी तो रेलमंत्री को निजी तौर पर मेल कर दिया होता नकि सार्वजनिक तौर पर ऐसा कर अपना मजाक क्यों बनवाया।
@sureshpprabhu @RailMinIndia My daughter S rathore PNR 2647191473 Train 12328 travelling alone today, causes me worry plz take care and help
— Gyanvardhan Rathore (@GyanvardhanR) July 2, 2016
कुछ लोगों की सलाह है कि चिंता के समय रेलमंत्री से सीधे मदद की बजाय ऐसी व्यवस्था ही होनी चाहिए कि रेल में किसी को असुरक्षा की भावना न घेरे। कोई पिता अपनी बेटी को अकेले सफर पर भेजने से पहले न डरे।
वहीं कुछ लोगों ने चिंतित पिता को कहा कि उन्हें चिंतित होने के जरूरत नहीं है। रेल में उनकी बेटी के साथ तमाम और लोग सफर कर रहे हैं और वह सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रेलमंत्री सुरेश प्रभु, रेल यात्री, बेटी की सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, Rail Minister Suresh Prabhu, Railway Passenger, Security Of Women