विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद क्या कर रहे हैं सभी दलों के नेता?

एग्जिट पोल आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. जहां एक तरफ सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलती नजर आ रही है तो वहीं विपक्ष इसे खारिज करते हुए अपनी जीत का दावा कर रहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद क्या कर रहे हैं सभी दलों के नेता?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर का दौरा किया और मठ में पूजा-अर्चना की. 
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सोमवार को हुए सातवें चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल भी आ गए हैं. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. जहां एक तरफ सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलती नजर आ रही है तो वहीं विपक्ष इसे खारिज करते हुए अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर का दौरा किया और मठ में पूजा-अर्चना की. 

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बात करें तो उन्होंने लखनऊ में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कुछ पत्रकारों से भी वार्ता की. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर अपनी सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही कुछ तस्वीरों को भी पोस्ट किया. समाजवादी पार्टी लगातार इन चुनावों में बहुमत मिलने का दावा कर रही है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी महिला दिवस के मौके पर लखनऊ में लगभग 3 किमी की पदयात्रा की. जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं, इनमें कांग्रेस की सभी महिला उम्मीदवार भी थीं. 

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भी अपनी लखनऊ आवास में रहीं. उनके बारे में इस तरह की कोई जानकारी नहीं आई कि एग्जिट पोल आने के बाद उनकी क्या प्रतिक्रिया रही. हालांकि प्रत्येक चुनावों में उन्होंने एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं होने की बात भी कही है. 

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एग्जिट पोल आने के बाद मीडिया से दूरी बनाई और कुछ भी कहने से बचते नजर आए, जबकि ओमप्रकाश राजभर ने हर बार की मीडिया से बातचीत की और अपनी बातों को रखा. उधर, अपना दल की अनुप्रिया पटेल जो कि मंत्री हैं फिलहाल दिल्ली में हैं. 

यह भी पढ़ें:
UP Election के एग्जिट पोल्स के बीच अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बोले- हम बना रहे हैं सरकार  
नतीजे आने से पहले ही गोवा में नंबरों का खेल शुरू, कांग्रेस ने AAP-तृणमूल को दिए गठबंधन के संकेत, 10 बातें
Poll of Exit Polls: उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर : पोल ऑफ एग्जिट पोल

सवाल इंडिया का : एक्जिट पोल के अनुमान कितने सही? देखिए 10 को होता है क्या?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com