Poll of Exit Polls: उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. तीनों राज्यों में पड़े मतों की गिनती भले ही 10 मार्च (Election Results 2022) को होगी लेकिन कहां किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर कुछ ही देर में तमाम एग्जिट पोल (Exit Polls) आने लगेंगे. जिससे प्रत्येक राज्य में विजयी पार्टी और उम्मीदवारों की एक धुंधली तस्वीर सामने आने लगेगी. हालांकि हर बार चुनावों के बाद सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि एग्जिट पोल कितने सही होते हैं. कारण, कई बार इसमें दिखाए जाने वाला अनुमान गलत भी हो जाता है.
उत्तराखंड का पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (कुल 70 विधानसभा सीटें, बहुमत- 36 सीटें)
एबीपी न्यूज-सीवोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस को 32 से 38 और आम आदमी पार्टी को 0-2 सीटें मिल रही हैं.
ईटीजी रिसर्च के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 37-40 सीटें, कांग्रेस को 29-32 और आम आदमी पार्टी के खाते में 0-1 सीट जा रही है.
इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 32-41, कांग्रेस को 27-35 और आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिल रही है.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक बीजेपी को 25-29 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस बहुमत के साथ 37-41 सीटें जीत रही है, जबकि आम आदमी पार्टी शून्य.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 43 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिल रही है और आम आदमी पार्टी का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है.
न्यूज 18 पंजाब-पी-मारक्यू के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 35 से 39 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस को 28 से 34 सीटें मिल रही हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिल रही हैं.
न्यूज 24 के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 43 सीटें, कांग्रेस को 24 सीटें मिल रही हैं. आम आदमी पार्टी शून्य.
न्यूज-एक्स पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में बीजेपी को 31-33 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को 33-35 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिल रही हैं
रिपब्लिक टीवी के मुताबिक बीजेपी को 35 से 39 सीटें, कांग्रेस को 28 से 34 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिल रही हैं.
टाइम्स नाऊ वीटो के एग्जिट पोल में बीजेपी को 37, कांग्रेस को 31 और आम आदमी पार्टी एक सीट मिल रही है.
जी न्यूज-डिजाइनबॉक्सड के मुताबिक बीजेपी को 26 से 30 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिल रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को शून्य सीटें मिल रही हैं.
मणिपुर का पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (कुल सीटें-60, बहुमत- 31 सीटें)
इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 23-28 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 10 से 14 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक बीजेपी को 26-31 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस 12 से 17 सीटों पर सिमट रही है.
न्यूज 18 पंजाब-पी-मारक्यू के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 27-31 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस को 11 से 17 सीटें मिल रही हैं.
जी न्यूज-डिजाइनबॉक्सड के मुताबिक बीजेपी को 32 से 38 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस को 12 से 17 सीटें मिल रही हैं.
उधर, गोवा में 2017 की तरह एक और बार त्रिशंकु विधानसभा होती नजर आ रही है. कुल नौ एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं कि 40 सदस्यीय सदन में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 16-16 सीटें मिलेंगी. वहीं गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रही तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी किंगमेकर साबित हो सकती हैं. कारण, उनकी पार्टी को तीन सीटें मिलने का अनुमान है.
गोवा का पोल ऑफ एग्डिट पोल्स (कुल सीटें- 40, बहुमत- 21 सीटें)
एबीपी माझा-सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 13 से 17 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस को 12 से 16 और तृणमूल कांग्रेस को 4-9 सीटें व ओटीएच को 1 से चार सीटें मिल रही हैं.
ईटीजी रिसर्च के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 17 से 20 सीटें, कांग्रेस को 15 से 17, टीएमसी 3 से 4 और ओटीएच को 2-4 सीटें मिल रही हैं.
इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 13 से 19, कांग्रेस को 14 से 19 और टीएमसी को 3 से 5 और ओटीएच को 2-5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस 20 से 25 सीटें जीत रही है, जबकि टीएमसी को 3 से 5 और ओटीएच को 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 22 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस को 11 से 17 सीटें मिल रही है, टीएमसी को 1 से 2 और ओटीएच को 4 से 7 सीटें मिल रही हैं.
इंडिया टुडे- एक्सीस माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी को 14 से 18 सीटें, कांग्रेस को 15 से 20 सीटें, टीएमसी को 2 से पांच और ओटीएच को 0-4 सीटें जीत रही है.
न्यूज-एक्स पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में बीजेपी को 17 से 19 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को 11-13 सीटें, टीएमसी को शून्य और ओटीएच को 3-11 सीटें मिल रही हैं.
रिपब्लिक-पी-मारक्यू के मुताबिक बीजेपी को 13 से 17 सीटें, कांग्रेस को 13 से 17 सीटें, टीएमसी को 2-4 सीटें और ओटीएच को 2-10 सीटें मिल रही हैं.
टाइम्स नाऊ वीटो के एग्जिट पोल में बीजेपी को 14, कांग्रेस को 16, टीएमसी को शून्य और ओटीएच 2-10 सीटें जीत रही है.
जी न्यूज-डिजाइनबॉक्सड के मुताबिक बीजेपी को 13 से 18 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 14 से 19 सीटें, टीएमसी को 2 से 5 सीटें और ओटीएच को 2 से 6 सीटें मिल रही हैं.
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कू किया और लिखा, "तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा. हमने किया है आगे भी करके दिखाएंगे. दोस्तों मैंने एक साथ दो श्रंखलाएं चलाई थी, तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा, अब उत्तराखंड में नहीं आएगी-भाजपा दोबारा और दूसरा कहा था, हमने किया है आगे भी करके दिखाएंगे, यह एक दिलचस्प फेस था. मैं चाहता हूं कि इसमें जो कुछ मैंने आपसे कहा है उसको एक साथ जोड़कर आपके साथ साझा करूं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा कि गोवा में बीजेपी को 18-22 सीटें मिलेंगी और सरकार बनाएगी. हमारी डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करना है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सत्ता में वापसी करेगी और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
BJP will get 18-22 seats in Goa & will form the govt. Our priority is to complete infrastructure projects of our double engine govt. As per exit polls also, BJP will return to power in UP, Uttarakhand, Goa and Manipur and will have good performance in Punjab: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/HuRso5HF7J
— ANI (@ANI) March 7, 2022
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी. कुछ 45 सीटें दिखा रहे हैं, कुछ 47 सीटें लेकिन मेरा मानना है कि अंतिम परिणाम आने पर और सीटें होंगी. उत्तराखंड के लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है और हम सरकार बनाएंगे.
All exit polls are showing that BJP will form govt with majority. Some are showing 45 seats, some 47 seats but I believe there will be more seats when the final result is out. People of Uttarakhand have shown faith in us and will form govt: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/mluB2lZ3js
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
बता दें कि 70 विधानसभा वाले उत्तराखंड (Uttrakhand Assembly Elections 2022) राज्य में 14 फरवरी को सिर्फ एक चरण में मतदान हुआ था. इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Dhami), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दोनों ही पार्टिंयां अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रही हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी (BJP) ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस (Congress) को महज 11 सीटें मिली थीं. त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बीजेपी ने चार साल बाद उन्हें हटाकर पहले तीरथ सिंह रावत को और इसके महज कुछ महीने बाद ही पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया.
मणिपुर (Manipur Assembly Elections 2022) की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए. 28 फरवरी को यहां हुए पहले चरण के मतदान में 38 साटों पर करीब 78.03 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, पांच मार्च को 22 सीटों पर हुए दूसरे चरण के मतदान में 76.04 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 2017 के चुनावों में बीजेपी ने 21 सीटें हासिल की थीं और एनपीपी व नगा पीपुल्स फंट्र (एनपीएफ) सहित विभिन्न दलों के साथ गठबंधन सरकार बनाने के बाद पहली बार राज्य में सत्ता में आई थी.
वहीं गोवा (Goa Assembly Elections 2022) की बात करें तो यहां की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था. यहां की मुख्य पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और आम आदमी पार्टी है. इस बार इन्हीं पार्टियों के बीच चुनावी जंग है. 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो गोवा में 17 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी को 13 व अन्य पार्टियों को 10 सीटें मिली थीं. हांलाकि, बीजेपी यहां पर गठबंधन की सरकार बनाने में कामयाब रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं