"सबूत सामने लाने के लिए मजबूर ना करें..." : विनेश फोगाट ने कहा- बृजभूषण सिंह का इस्तीफा लेकर रहेंगे

विनेश फोगाट ने कहा, 'हमने जो इल्ज़ाम लगाया है, हमारे पास उसके सबूत हैं. हमें उन्हें सामने लाने के लिए मजबूर न करें. देश की बेटियां सामने आकर बताने को तैयार हैं. बस हम इंतज़ार कर रहे हैं. हमें लीगल तरीके से नहीं लड़ना चाहते थे. लेकिन अब हम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के सामने सच लाने के लिए तैयार हैं.'

कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रही हैं.

नई दिल्ली:

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश की महिला पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर मोर्चा खोल दिया है. बृजभूषण सिंह और कुछ कोच पर ओलिंपिक विजेता खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग कर रही हैं. आज उनके धरना-प्रदर्शन का दूसरा दिन है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों को खेल मंत्रालय ने गुरुवार को बातचीत के लिए बुलाया. ओलिंपिक और कॉमनवेल्थ जैसी प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने कहा, "WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह खिलाड़ियों का यौन शोषण करते हैं. फेडरेशन के कोच भी ऐसा सालों से करते आ रहे हैं. हम बृजभूषण सिंह का इस्तीफा लेकर रहेंगे और जेल भी भिजवाएंगे. हमें सबूत सामने लाने के लिए मजबूर ना करें."

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विनेश फोगाट ने कहा, 'हमने जो इल्ज़ाम लगाया है, हमारे पास उसके सबूत हैं. हमें उन्हें सामने लाने के लिए मजबूर न करें. देश की बेटियां सामने आकर बताने को तैयार हैं. बस हम इंतज़ार कर रहे हैं. हमें लीगल तरीके से नहीं लड़ना चाहते थे. लेकिन अब हम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के सामने सच लाने के लिए तैयार हैं.' 

विनेश फोगाट ने कहा, 'अध्यक्ष को हटाया जाए और जेल भेजा जाए. हमें मजबूर किया जाएगा तो कल FIR दर्ज कराएंगे. लड़कियां खुश हैं और हमें बधाई दे रही हैं कि हमने उनकी आवाज़ उठाई. मुझे शर्म के साथ कहना पड़ रहा है कि हिंदुस्तान में ऐसा हो रहा है.'

फोगाट ने आगे कहा, 'हम तब तक नहीं जाएंगे, जब तक अध्यक्ष को नहीं हटाया जाता. हमें नहीं पता कि हम रात में यहां से जाएंगे तो हमारे साथ क्या होगा. हमने पुलिस की सुरक्षा भी नहीं ली है. हमारा सबकुछ दांव पर लगा हुआ है. हम नहीं चाहते है कि हम लड़कियों का नाम सार्वजनिक करें.'

वहीं, साक्षी मलिक ने कहा, 'हमें मीटिंग में सिर्फ़ आश्वासन ही दिया गया है. कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. हम प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हैं कि हमारी मदद करें.'

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कुश्ती महासंघ की एग्जीक्यूटिव कमेटी की सालाना बैठक (AGM) 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली है. इसमें बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ें:-

कौन हैं BJP सांसद बृज भूषण शरण सिंह? जिन पर पहलवानों ने लगाए यौन शोषण के आरोप

"ये बृजभूषण तानाशाह है" : द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने कहा-"पूरा फेडरेशन बदलना होगा"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जंतर-मंतर पर पहलवानों का #MeToo को लेकर विरोध-प्रदर्शन, सरकार ने किया हस्तक्षेप: 10 बड़ी बातें