
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारत में #MeToo मूवमेंट की सबसे बड़ी आवाज बनीं तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें बीते पांच सालों से लगातार मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है और अब तक उन्हें ना तो प्रशासन से और ना ही समाज से कोई मदद मिली है. मंगलवार देर रात तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे रोती हुई नजर आईं. उन्होंने कहा, "मैं पिछले पांच साल से अपने ही घर में प्रताड़ित की जा रही हूं. मेरी तबीयत इतनी खराब हो गई है कि मैं क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम (Chronic Fatigue Syndrome) से पीड़ित हो गई हूं. ये एक मानसिक और शारीरिक थकावट की स्थिति होती है, जो लंबे समय तक तनाव के कारण होती है".
NDTV को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया कि उन्हें बार-बार डराया और धमकाया गया है, चाहे वो होटल में हों या घर पर. उन्होंने कहा, "जब मैं 2018 में पुलिस स्टेशन गई थी, उन्होंने मुझे FIR दर्ज करने को कहा. मैंने 4-5 घंटे बयान दिया, कई बार फॉलो-अप किया, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. महाराष्ट्र में अक्सर ऐसे लोग नेताओं के करीबी होते हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा मिली होती है. इसलिए यहां न्याय मिलना मुश्किल है".
तनुश्री ने आगे कहा कि जब वो ट्रेवल कर रही होती थीं, तब भी होटल स्टाफ उनके कमरे में बिना इजाजत घुस जाया करते थे. उन्होंने कहा, "मेरे कमरे में कोई आता था, सामान चुपचाप हटा देता था, कुछ चोरी कर लेता था ताकि मुझे एहसास हो कि मैं सुरक्षित नहीं हूं. खाने की डिलीवरी से छेड़छाड़ होती थी, ग्रॉसरी गायब मिलती थी. ये एक तरह की ‘साइकोलॉजिकल वॉरफेयर' है". एक्ट्रेस के मुताबिक, अब ये सब उनके मुंबई स्थित घर तक पहुंच चुका है.
तनुश्री ने कहा, "रात के अजीब समय में दरवाजे पर दस्तक होती है, बाहर बदबूदार चीजें फेंकी जाती हैं. मैंने कई बार सोसायटी से शिकायत की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. कल जब फिर ऐसा हुआ तो मैं टूट गई. पुलिस आई, वॉचमैन से बात की लेकिन सब एक-दूसरे को दोष दे रहे थे. उन्होंने मुझे थाने आने को कहा, लेकिन मैंने साफ कह दिया कि अगर एक्शन नहीं होगा तो मैं समय बर्बाद नहीं करूंगी".
तनुश्री दत्ता ने आशिक बनाया आपने, चॉकलेट, भागम भाग जैसी फिल्मों में काम किया है. 2010 के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं