विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2020

बंगाल में पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया गया, विस्फोट में गई थी चार लोगों की जान

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.

बंगाल में पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया गया, विस्फोट में गई थी चार लोगों की जान
पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है (प्रतीकात्मक तस्वीर).
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की जान जाने के बाद  फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी  पुलिस ने शनिवार को दी है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कारखाने के मालिक नूर हुसैन को शुक्रवार रात जिले के अमदांगा इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ दुर्घटनावश हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश: लिफ्ट गिरने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, एक घायल

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम नूर हुसैन से पूछताछ कर रहे हैं.' उन्होंने बताया कि एक फोरेंसिक टीम शनिवार को विस्फोट स्थल का दौरा करेगी. इससे पहले मामले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा था कि पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के लिए प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे आरोप हैं कि कारखाने में देसी बम बनाए जा रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com