West Bengal Assembly Elections: बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कोलकाता (Kolkata) और उसके आसपास के इलाकों के लिए बीजेपी (BJP) का विशेष चुनावी अभियान चलाया जा रहा है. बाकी चार चरणों में ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र की 40 सीटों पर मतदान होना है. बीजेपी अपने विशेष अभियान के तहत चुनाव प्रचार में और तेजी लाएगी.
बीजेपी द्वारा कोलकाता और उसके आसपास की 40 सीटों पर 2000 से ज्यादा पोथो सभाएं (नुक्कड़ सभाएं) आयोजित की जाएंगी. बीजेपी के राज्य और देश के बड़े नेता इन नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लेंगे. लोगों की सुविधा को देखते हुए शाम के समय पोथो सभाएं आयोजित की जाएंगी.
गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को पोथो सभा की शुरुआत करेंगे. शाह दमदम और बड़ा नगर में शाम को सभाओं में मौजूद रहेंगे. कोलकाता की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत को अक्षुष्ण रखने का बीजेपी का संकल्प दोहराया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं