विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत, दिल्‍ली में अगले कुछ दिन जमकर बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली में आज आसमान में बाद छाए रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत, दिल्‍ली में अगले कुछ दिन जमकर बरसेंगे बदरा
दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
  • दिल्ली-एनसीआर में बारिश से गर्मी में राहत मिली है, लोगों ने राहत की सांस ली.
  • आईएमडी ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया, और बारिश की संभावना जताई है.
  • हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से 17 लोगों की मौत हुई, चार लोग लापता हैं.
  • केरल में भारी बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ा, सुरक्षित स्थानों पर लोगों को पहुंचाया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

Delhi Rain: चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बीच जब बारिश की बूंदें दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत के ज्‍यादातर शहरों पर गिरीं, तो सभी ने राहत की सांस ली. मानसून की बारिश ने लोगों के चेहरे खिला दिये हैं. दिल्‍ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त करते हुए शहर के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बारिश दर्ज की गई और आज भी दिल्‍ली में बारिश होने का अनुमान है. लेकिन मानसून की बारिश कई राज्‍यों में परेशानी का सबब भी बनती नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है. हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून के आगमन के बाद बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य लापता हैं. केरल के विभिन्न भागों में भारी बारिश के कारण कई नदियों में पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया, जिसके कारण निचले इलाकों और नदी तटों पर रहने वाले सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

आज कैसा रहेगा दिल्‍ली का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली में आज आसमान में बाद छाए रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आने वाले 4 दिनों तक यानि 3 जुलाई तक दिल्‍ली में बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस के बाद शनिवार शाम हुई भारी बारिश से लोगों को राहत मिली. दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में बारिश की उम्मीद जताई थी. उसने पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, 29 जून को भी मौसम अस्थिर रहने की संभावना है. बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्‍ली में देरी से पहुंचा मानसून...!

मौसम विभाग को आने वाले दिनों में तापमान में मामूली लेकिन स्थिर गिरावट की उम्मीद है, जिससे गर्मी से बहुत राहत मिल सकती है. दिल्ली में मानसून की दस्तक भी अभी बाकी है. आमतौर पर मानसून 27-30 जून के आसपास दिल्ली पहुंचता है. इस बार देरी से मानसून दिल्ली में दस्तक देगा. मौसम बदलने से दिल्ली में तापमान भी गिर गया है. न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

केरल में उफान पर नदियां, ऑरेंज अलर्ट जारी  

केरल के विभिन्न भागों में भारी बारिश के कारण कई नदियों में पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया, जिसके कारण निचले इलाकों और नदी तटों पर रहने वाले सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. राज्य के पलक्कड़ और पथानामथिट्टा जिलों में कुछ बांधों के फाटक भी अतिरिक्त पानी निकालने के लिए दिन में खोले गए. बारिश जारी रहने के कारण भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के सात जिलों (पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, मलप्पुरम और वायनाड) में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

हिमाचल में आफत की बारिश 

हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून के आगमन के बाद बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य लापता हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसने कहा कि बारिश संबंधित घटनाओं में 17 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सात की मौत अचानक आई बाढ़ में हुई, चार की डूबने से, दो-दो लोगों की मौत करंट लगने और ऊंचाई से गिरने से हुई. एक व्यक्ति की मौत सांप के काटने से और एक व्यक्ति की मौत अन्य कारण से हुई. शनिवार को पहाड़ी राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. बारिश संबंधी घटनाओं के कारण राज्य में 38 सड़कें बंद हैं. कुल्लू में 23, मंडी में नौ, ऊना में चार तथा लाहौल एवं स्पीति और सिरमौर जिलों में एक-एक सड़क बंद है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने रविवार और सोमवार को राज्य के 12 जिलों में से 4-6 जिलों के लिए भारी वर्षा का ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com