Weather Update : दिल्ली में हाड कंपकपा देने वाली सर्दी के बीच कई हिस्सों में रविवार सुबह मध्यम से घना कोहरा देखा गया. कुछ इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही. राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और घना कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें फिलहाल देरी से चल रही हैं, वहीं 100 से ज्यादा उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. इधर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है. सुबह 8 बजे तक आनंद विहार में AQI 425, द्वारका-सेक्टर 8 में 425, आरके पुरम में 426, मुंडका में 431 रहा.
दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे शहर के कई हिस्सों में दृश्यता कम हो गई. सुब्रतो पार्क, डीएनडी फ्लाईओवर और इंडिया गेट से आने वाले दृश्यों में कम दृश्यता के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित होती दिख रही है. आईएमडी के अनुसार, 'बहुत घना' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर के बीच 'घना', 201 और 500 मीटर के बीच 'मध्यम' और 501 और 1,000 मीटर के बीच 'उथला' होता है.
23 trains running late in Delhi area due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/2o2BiNt6IX
— ANI (@ANI) December 31, 2023
घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त
घने कोहरे के कारण रविवार को लगातार पांचवें दिन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई और दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय सामान्य है, जबिक न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
यूपी-हरियाणा समेत इन राज्यों के लिए IMD की एडवाइजरी
आईएमडी मुताबिक, शहर में रविवार को भी सामान्य से घना कोहरा देखने को मिल रहा है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आईएमडी ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया कि कोहरे की वजह से रविवार को कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर दृश्यता प्रभावित हो सकती है.
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) reaches the 'severe' category in the National Capital as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) December 31, 2023
(Drone visuals from Sarai Kale Khan and Barapullah, shot at 7:50 am) pic.twitter.com/wWUX0w1Zq1
जनवरी में भी कड़ाके की ठंड...
आईएमडी ने कहा है कि जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में पारा और गिर जाएगा, राष्ट्रीय राजधानी में सफदरजंग वेधशाला में तापमान 10 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इससे पहले शनिवार को, राष्ट्रीय राजधानी से आने-जाने वाले यात्रियों को भी कोहरे के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि कम दृश्यता के कारण कई उड़ानों और ट्रेनों में देरी हुई और उनका मार्ग बदल दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर मौसम की स्थिति के कारण लगभग 80 उड़ानों में देरी होने की सूचना थी.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं