विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2022

बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली में पानी की सप्लाई भी हो सकती है प्रभावित, ये है वजह

हरियाणा से अगर सप्लाई नॉर्मल नहीं हुई, तो पानी की कम सप्लाई की वजह से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता पर 9 जून की सुबह से असर पड़ सकता है.

बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली में पानी की सप्लाई भी हो सकती है प्रभावित, ये है वजह
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली में जल आपूर्ति (Water Supply in Delhi) भी प्रभावित हो रही है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के मुताबिक हरियाणा से पानी की कम सप्लाई होने की वजह से वजीराबाद में यमुना का वाटर लेवल 667.60 फीट है, जो कि सामान्यत 674.50 फीट होना चाहिए.

हरियाणा से अगर सप्लाई नॉर्मल नहीं हुई, तो पानी की कम सप्लाई की वजह से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता पर 9 जून की सुबह से असर पड़ सकता है.

वाटर ट्रीटमेंट के लिए 100 एकड़ जमीन पर झील बनाएगी केजरीवाल सरकार, दिल्ली में जल संकट होगा खत्म!

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की सप्लाई प्रभावित होने से दिल्ली के सिविल लाइंस, हिन्दू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज, NDMC के इलाके, नया और पुराना राजेन्द्र नगर, पटेल नगर (ईस्ट और वेस्ट दोनों) बलजीत नगर, प्रेम नगर इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंद पुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, राम लीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी भाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और कैंट एरिया से जुडे इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली : यमुना का पानी फिर हुआ 'जहरीला', नदी में झाग की दिखी परत

दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने की योजना से 'पीछे हटे' हिमाचल, यूपी; हरियाणा ने भी नहीं दिखाई दिलचस्पी

VIDEO: दिल्ली में जल संकट और गहराया, इस इलाके में लोग पानी के जार चेन में बांधकर रखने को मजबूर

क्या यही है 'हर घर जल योजना'? पीने के पानी के लिए तरसते हुए कई गांव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com