विज्ञापन
This Article is From May 11, 2024

BJP क्या मतदाताओं को सोने के बिस्किट बांट रही थी? वायरल वीडियो का पूरा सच

Truth of the viral video : अजय बडगुजर ने कहा कि अगर ये आरोप नहीं रुकेंगे तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा, "अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा.

भाजपा नेता की कार से पार्टी का प्रचार सामाग्री और परफ्यूम की बोतल मिले. इसी परफ्यूम की बोतल को सोने की बिस्किट बताया जाने लगा.

मुंबई में घाटकोपर पुलिस स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस और चुनाव अधिकारी एक कार की तलाशी लेते दिख रहे हैं. वीडियो में बीजेपी के चुनाव प्रचार का सामान दिखाई दे रहा है और दावा किया जा रहा है कि बीजेपी सोने के बिस्किट बांट रही है. क्या है वायरल वीडियो का सच? ये जानने के लिए एनडीटीवी ने उस शख्स को ढूंढ निकाला, जिसकी कार से सोने के बिस्किट मिलने का दावा किया जा रहा था. वायरल वीडियो वाली कार के मालिक हैं उत्तर मध्य मुंबई से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय बडगुजर. अजय बडगुजर ने कहा, "घटना के समय मेरा परिवार कार में था. वे आइसक्रीम खाने के लिए बाहर गए थे. वापस आते समय चुनावी दस्ते ने कार रोकी और कार में सवार सभी लोगों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. इसके बाद फोन कर मुझे बुलाया गया." 

"परफ्यूम की बोतल थी"
एनडीटीवी ने बडगुजर से पूछा, क्या पार्टी मतदाताओं के बीच सोने के बिस्किट बांट रही थी? उन्होंने आरोप को खारिज करते हुए जवाब दिया, "बिल्कुल नहीं, सर. ये बीजेपी की किट है. वह चुनाव टीम का दस्ता था. कार में एक बक्सा था. आप वह किट देख सकते हैं. इसमें प्रचार सामग्री है. इसमें मोदी के चेहरे के मुखौटे, टोपी और अन्य प्रचार सामग्री हैं." बडगुजर ने आरोप लगाया कि उन्हें और भाजपा को बदनाम करने की विपक्ष ने साजिश रची है. आप जिस सोने के बिस्किट की बात कर रहे हैं, ये वो प्लास्टिक का बिस्किट है. दरअसल, ये बिस्किट नहीं बल्कि परफ्यूम की बोतल है, लेकिन विपक्ष को तो तिल का पहाड़ बनाना है. इसलिए परफ्यूम की बोतल को सोने का बिस्किट बता रहे हैं. 

"गुस्से में कहा था"
भाजपा नेता ने आगे बताया कि उन्हें पुलिस स्टेशन में घंटों इंतजार कराया गया और गुस्से में उन्होंने खुद ही प्लास्टिक की बोतल को सोने का बिस्किट बता दिया था. घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए बडगुजर ने कहा कि उस समय रात काफी हो चुकी थी. चुनावी दस्ता हमारी बात नहीं सुन रहा था. हमें थाने बुलाया गया और 3-4 घंटे तक बैठाया गया. हम गुस्से में थे और जब मुझसे पूछा गया कि यह क्या है? मैंने कहा, 'खुद ही देख लीजिए, यह सोने का बिस्किट है.'

"बेटी ने डाला वीडियो"
नेता ने स्पष्ट किया कि उनकी अपनी बेटी ने वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर डाला था और जिसमें उन्हें बोतल को सोने का बिस्किट कहते हुए सुना जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, "अब चुनाव का माहौल होने की वजह से सबको ऐसा लग रहा है कि हम सोने का बिस्किट बांट रहे थे, लेकिन दरअसल, हम विकसित भारत बनाने पर काम कर रहे हैं." नेता ने कहा कि अगर ये आरोप नहीं रुकेंगे तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा, "अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा. यह हमें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. हम कानून की मदद लेंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com