विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

विशेषाधिकार हनन मामले में राहुल गांधी ने अपना पक्ष रखा : सूत्र, 14 को निशिकांत दुबे रखेंगे अपनी बात

मामले में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की थी. लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी के भाषण के कई अंश हटा दिए थे.

विशेषाधिकार हनन मामले में राहुल गांधी ने अपना पक्ष रखा : सूत्र, 14 को निशिकांत दुबे रखेंगे अपनी बात
सूत्रों के अनुसार, विशेषाधिकार हनन मामले में राहुल गांधी ने अपना जवाब कमेटी को भेज दिया है.
नई दिल्ली:

राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के मामले में प्रिविलेजेस कमेटी ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को बुलाया है. कमेटी के सामने निशिकांत दुबे अपना पक्ष रखेंगे. चौदह मार्च को प्रिविलेजेस कमेटी की बैठक होगी. इसी में चौदह मार्च को निशिकांत दुबे को अपना पक्ष रखना है. 

सात फ़रवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए थे. उसी दिन बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बिना नोटिस दिए तथ्यहीन आरोप लगाने और उनके पक्ष में सबूत न देने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था.

इस मामले में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की थी. लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी के भाषण के कई अंश हटा दिए थे. प्रिविलेजेस कमेटी इस मामले में राहुल गांधी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कह चुकी है. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने अपना जवाब कमेटी को भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-
मोदी विश्व के सभी नेताओं में सबसे चहेते : इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी, जानें और क्या हुई बात
जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में संयुक्त बयान जारी करने पर सहमति नहीं बनी, जानें कहां फंसा पेंच
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com