तमिलनाडु से अयोध्या ले जा रहे पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग

यह ट्रक अयोध्या जा रहा था लेकिन उन्नाव के पूर्वा कोतवाली के खरगी खेड़ा गांव में देर रात इसमें आग लग गई.

तमिलनाडु से अयोध्या ले जा रहे पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग

ट्रक में आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

नई दिल्ली:

अयोध्या ले जाए जा रहे पटाखों से भरे ट्रेक में मंगलवार देर रात आग लग गई. दरअसल, एक ट्रक तमिलनाडु से अयोध्या पटाखे लेकर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में रात के वक्त पटाखों से भरे इस ट्रक में आग लग गई थी.

अधिकारियों ने बताया कि ट्रक अयोध्या जा रहा था लेकिन उन्नाव के पूर्वा कोतवाली के खरगी खेड़ा गांव में देर रात इसमें आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें ट्रक में आग लगने के बाद पटाखों की आवाज आते हुए और आसमान में पटाखे फटते हुए नजर आ रहे हैं. अधिकारियों ने ये भी बताया कि आग बुझाए जाने से पहल लगभग तीन घंटों तक ट्रक जलता रहा था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि यह ट्रक 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या जा रहा था. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं अभी तक ट्रक में आग लगने का कारण भी पता नहीं चल पाया है. साथ ही इस हादसे में किसी तरह के जान-मान की हानि नहीं हुई है.