विज्ञापन

Video: पिटबुल डॉग ने कोबरा को पटक-पटककर मारा, बचा ली बच्चों की जान

सांप देखकर डरे बच्चों ने किया शोर तो रस्सी तोड़कर भागा पिटबुल, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा की शिव गणेश कालोनी में हुई घटना

Video: पिटबुल डॉग ने कोबरा को पटक-पटककर मारा, बचा ली बच्चों की जान
पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने कोबरा को दांतों से दबाकर लगातार जमीन पर पटका और उसे मार डाला.
झांसी:

कुत्तों को इंसानों का सबसे वफादार पालतू जानवर माना जाता है. इसका ताजा उदाहरण उस समय नजर आया जब यूपी के झांसी में एक पिटबुल ने कोबरा सांप से गार्डन में खेल  रहे बच्चों की जान बचा ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस प्रकार पिटबुल ने रस्सी तोड़कर सांप पर हमला करते हुए उसे दांतों में दबा लिया और उसे जमीन पर पटक-पटककर मार डाला.

यह घटना झांसी जनपद में रक्सा थानान्तर्गत शिव गणेश कालोनी की है. वहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंजाब सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. वे पिटबुल समेत कई अन्य कुत्ते पाले हुए हैं. विगत दिवस वे घर से बाहर गए हुए थे. घर में उनका बेटा और नौकर व बच्चे थे. शाम को कोबरा सांप घर में घुस गया और वहां खेल रहे बच्चों की ओर बढ़ने लगा. इसी दौरान बच्चों की उस सांप पर नजर पड़ गई और उन्होंने शोर मचाया. 

कुत्ते ने कोबरा को दांतों से जकड़ लिया 

दूसरे किनारे पर रस्सी से बंधे पिटबुल जिनी ने गार्डन में खेल रहे बच्चों का जब शोर सुना तो वह अनहोनी की आशंका के चलते रस्सी तोड़कर वहां पहुंच गया और सांप को दांतों में दबाकर एक किनारे ले गया. वहां उसने सांप को जमीन पर कई बार पटक-पटककर मार दिया और बच्चों की जान बचा ली. 

पंजाब सिंह खुद को पिटबुल का काफी अहसानमंद मानते हैं. सिंह की मानें तो अब तक उनके पिटबुल ने करीब 8 से 10 सांपों से उनकी व उनके परिवार की जान बचाई है. वे कहते हैं कि पिटबुल जैसा समझदार जानवर कोई नहीं होता है.

पिटबुल का अहसान मानते हैं पंजाब सिंह

पंजाब सिंह ने बताया कि, मैं तो कल था नही, लेकिन मेरा बेटा और बच्चे थे. यह पहला सांप नहीं निकला है, क्योंकि खेतों में मकान है इसलिए बरसात के मौसम में अब तक कई सांप निकल चुके हैं. अब तक यह 8 से 10 सांपों को मार चुका है. यदि सांप अंदर चला जाता तो कुछ भी हो सकता था. कल हमारे नौकर के बच्चे खेल रहे थे, तभी काला सांप आ गया. उसे देखकर बच्चों ने शोर मचाया. शोर सुनकर सांप लौटकर एक तरफ को भागा. जब उस पर उनके पालतू पिटबुल की नजर पड़ी तो वह रस्सी तोड़कर भागा और फिर सांप पर हमला कर दिया. वह कोबरा सांप था. मैं समझता हूं कि आज के समय में लोग जानवरों से दूर हो रहे हैं. जानवर इंसान का काम कर रहे हैं और जो जानवर कर रहे थे वह इंसान कर रहे हैं. 
उन्होंने कहा कि, मैं कहता हूं कि जानवरों से प्रेम करन चाहिए. लोग कहते हैं कि पिटबुल ऐसा होता वैसा होता है, लेकिन उनके पिटबुल ने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. लगभग पांच मिनट तक पिटबुल और सांप के बीच लड़ाई चली. यदि पिटबुल सांप को नहीं मारता तो कोई भी अनहोनी हो जाती. पिटबुल ने जान बचाकर अहसान किया है. एक बार बैल ने उनके भाई की जान बचाई थी. जानवरों के उन पर काफी अहसान हैं.

(झांसी से विनोद कुमार गौतम की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com