विज्ञापन

दिल्ली-NCR पर क्या गुजरी है...वीडियो में देखिए कैसे आफत बनी आंधी-बारिश

Delhi-NCR Rain News : तेज आंधी और गिरते पोलों के कारण दिल्ली, नोएडा और अन्य एनसीआर इलाकों में बिजली गुल हो गई. कई रिहायशी क्षेत्रों में घंटों तक अंधेरा छाया रहा.

दिल्ली-NCR पर क्या गुजरी है...वीडियो में देखिए कैसे आफत बनी आंधी-बारिश
दिल्ली में भारी बारिश के बाद तबाही की तस्वीरें

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार का दिन गर्मी से बेहाल करने वाला था, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने ऐसी करवट ली कि लोग हैरान रह गए. दिनभर की भीषण गर्मी के बाद रात आठ बजे के बाद अचानक तेज आंधी, मूसलधार बारिश और ओलों की बरसात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.

79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी
दिल्ली के सफदरजंग इलाके में हवाओं की रफ्तार 79 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई. यह कोई आम हवा नहीं, बल्कि एक तरह का बवंडर था. पेड़, बिजली के खंभे, दीवारें और बड़े-बड़े साइनबोर्ड इस तेज रफ्तार के आगे टिक नहीं पाए और धराशायी हो गए.

बिजली आपूर्ति पर असर
तेज आंधी और गिरते पोलों के कारण दिल्ली, नोएडा और अन्य एनसीआर इलाकों में बिजली गुल हो गई. कई रिहायशी क्षेत्रों में घंटों तक अंधेरा छाया रहा.

गर्मी से राहत, पर नुकसान भी भारी
बारिश और ओलों ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर कई लोगों के लिए यह मौसम तबाही लेकर आया. वाहनों को नुकसान पहुंचा, रास्तों पर जलभराव हो गया और सार्वजनिक संपत्ति को भी भारी क्षति हुई.

तस्वीरों और वीडियो में देखें तबाही का मंजर
मौसम की इस अचानक बदली तस्वीर को लोगों ने कैमरे में कैद किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो इस भीषण आंधी-तूफान की भयावहता को साफ बयां कर रही हैं.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी के कारण लोधी रोड पर बिजली का खंभा गिरा.

उत्तर प्रदेश: धूल भरी आंधी के बाद बारिश के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात जाम हो गया.
 

दिल्ली: धूल भरी आंधी के कारण मंगोलपुरी में छत ढह गई. कम से कम चार लोग घायल.

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश. आईटीओ का वीडियो

दिल्ली: तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण तीन मूर्ति मार्ग पर एक पेड़ उखड़कर एक कार और एक मिनी ट्रक पर गिर गया.

नोएडा में भारी बारिश के बाद नोएडा के सेक्टर 62 की सड़कों पर जलभराव हो गया.

 राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश के बाद निजामुद्दीन फ्लाईओवर के पास मुख्य सड़क पर एक खंभा गिर गया.
 

उत्तर प्रदेश : तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के सामने एक खंभा गिर गया.
 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवा के साथ भारी बारिश के कारण हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन के पास एक पेड़ गिर गया, जिससे दो वाहन प्रभावित हुए.
 

गाजियाबाद में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण सड़क पर पेड़ गिर गए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com