महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) और मुंबई स्थित नंदनवन बंगले में एक लड़की के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची उनसे मुख्यमंत्री बनने के बारे में सलाह मांग रही है.
वीडियो में दिख रही लड़की, अन्नादा दामरे ने सीएम एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या वह भी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करके "जैसे उन्होंने की है" मुख्यमंत्री बन सकती है? बच्ची ने पूछा, "जब असम में बाढ़ आई थी, तब आप लोगों की मदद के लिए आप पानी के बीच से होकर गुजरे थे. क्या मैं भी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करके मुख्यमंत्री बन सकती हूं?"
#WATCH | After meeting Maharashtra CM Eknath Shinde at his Nandanvan bungalow in Mumbai, a girl Annada Damre requested him to take her to Guwahati during Diwali vacation and also asked if she could become the CM by helping flood-affected people just like he did?
— ANI (@ANI) July 18, 2022
(Source: CMO) pic.twitter.com/WSdUN16jHq
एकनाथ शिंदे ने हंसते हुए कहा, ''हां, आप मुख्यमंत्री जरूर बन सकती हैं. हम इस पर प्रस्ताव पारित करेंगे.''
शिवसेना में एक और बगावत? 12 सांसदों के साथ एकनाथ शिंदे आज पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात
इसके बाद अन्नादा ने शिंदे से इस साल दीवाली के दौरान उन्हें गुवाहाटी ले जाने का वादा करने को कहा. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, "ज़रूर, हम चलेंगे. आप गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर जाना चाहती हैं?" अन्नदा ने कहा, हां. बच्ची से इस बातचीत के बाद शिंदे फिर कमरे में अपने सहयोगियों की ओर मुखातिब होकर बोले, "लड़की बहुत होशियार है."
बता दें कि पिछले महीने, एकनाथ शिंदे ने विधान सभा के कम से कम 39 शिवसेना विधायकों के साथ विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसकी वजह से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अंतत: पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था. एकनाथ शिंदे गुट 22 जून को गुवाहाटी पहुंचा था. इसके आठ दिन बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
वीडियो : शिवसेना को CM शिंदे ने दिया एक और झटका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं