विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

अग्निपथ योजना से सबका फायदा; युवा समय बर्बाद न करें, तैयारी में जुट जाएं : लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू

लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा, "अग्निपथ नई स्‍कीम है, इससे देश का और सेना का, सबका फायदा है. योजना के लिए उम्र को 23 साल किया गया है.इस योजना से नौजवानों को चार साल के लिए देश की सेवा का मौका मिलेगा.

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा है, अग्निपथ योजना से सबका फायदा है

नई दिल्‍ली:

Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरोध के बीच सह सेना प्रमुख (थल सेना) लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा है कि 'नई योजना' से सबका फायदा है. युवा वक्‍त बर्बाद न करें, 'अग्निवीर' के लिए तैयारी करें.लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा, "अग्निपथ नई स्‍कीम है, इससे देश का और सेना का, सबका फायदा है. योजना के लिए उम्र को 23 साल किया गया है.इस योजना से नौजवानों को चार साल के लिए देश की सेवा का मौका मिलेगा. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्‍होंने नौजवानों को समय बर्बाद न करते हुए तैयारी करने की समझाइश की. 

लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने युवाओं से कहा, "चार साल बाद बहुत पैसा मिलेगा. बाद में पढ़ना चाहते है, तो पढ़िए. जो स्किल सीखता है उसको मौका हमेशा है. राज्य सरकार और पुलिस, आपको मौका देगी. आप हर लिहाज से बाजार के मुकाबले फिट होंगे. आज के बाद जो भी भर्ती होगी, अग्निवीर के माध्यम से होगी. अब ट्रेनिंग अलग से तरह से होगी.  ये फिलहाल जवान के लिए है, अफसर के नहीं."

उन्‍होंने कहा कि चार-पांच इम्पोर्टेन्ट पॉइंट हैं. अब युवा, समय बर्बाद ना करें और 'अग्निवीर' की तैयारी करें. नई स्कीम आने पर हलचल होती है. अब आर्मी के तौर पर रेगुलर भर्ती बंद हैं, अब भर्ती, अग्निपथ के जरिये ही होगी. अफसर के लिए फिलहाल अग्निपथ जैसी स्कीम नहीं है. छह महीने में जवानों की ट्रेनिंग पर्याप्त है, सेना पर भरोसा रखें. 

* केंद्र के पास अब बस हिटलर जैसे गैस चैंबर की कमी है : शिवसेना का वार
* चार योजनाओं के सहारे पीएम पर वार, राहुल बोले- देश की जनता क्या चाहती है मोदी जी नहीं समझते
* Presidential Polls: देश में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, एक दिन में 12,847 नए केस सामने आए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com