विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2022

श्रीरंगपट्टनम में VHP का प्रदर्शन, कहा- 'टीपू सुल्तान ने मंदिर तोड़कर बनाया जामिया मस्जिद, हमें वापस करो'

हिंदू संगठन दावा करते रहे हैं कि जामिया मस्जिद एक हनुमान मंदिर था, जिसे टीपू सुल्तान ने अपनी जगह मस्जिद बनाने के लिए तोड़ दिया था. हम कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और अधिकारियों को मस्जिद हिंदुओं को सौंपने का निर्देश देने की मांग करेंगे.

श्रीरंगपट्टनम में VHP का प्रदर्शन, कहा- 'टीपू सुल्तान ने मंदिर तोड़कर बनाया जामिया मस्जिद, हमें वापस करो'
प्रतिकात्मक तस्वीर
मांड्या (कर्नाटक):

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकर्ताओं ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद जिले के श्रीरंगपट्टनम शहर में प्रदर्शन किया और जामिया मस्जिद को हिंदुओं को लौटाने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि यह एक हनुमान मंदिर है, जिसे 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान ने तोड़ दिया था.

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मंदिर के आसपास लगाए गए निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में हिंदू कार्यकर्ताओं ने विहिप के 'श्रीरंगपट्टनम चलो' अभियान के आह्वान पर मोटरसाइकिल रैली निकाली.

कार्यकर्ता भगवा स्कॉर्फ, पगड़ी और भगवा झंडे लेकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए और पास के एक मंदिर में 'हनुमान चालीसा' और 'राम भजन' का पाठ किया. पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को मस्जिद की ओर मार्च करने से रोक दिया गया था. कस्बे में किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्‍ली पुलिस का दावा-बिना इजाजत निकाली गई शोभायात्रा, विहिप-बजरंग दल से जुड़े आय़ोजकों पर FIR

इससे पहले दिन में, श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने शहर में प्रतिबंध लगाने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की निंदा की. बजरंग दल के एक कार्यकर्ता मंजूनाथ ने बताया कि मस्जिद पहले एक हनुमान मंदिर था, जिसके मंदिर टॉवर को टीपू सुल्तान ने तोड़ दिया था और श्रीरंगपटना में इसे जामिया मस्जिद में बदल दिया गया, जो कि मैसूर साम्राज्य के शासक की राजधानी थी.

कार्यकर्ताओं ने कहा, "मस्जिद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संरक्षित स्मारक है, यहां नियम के अनुसार किसी को भी नहीं रहना चाहिए. लेकिन कुछ बांग्लादेशियों सहित लगभग 100 लोग वहां रहते हैं और वहां एक मदरसा (इस्लामी मदरसा) भी संचालित होता है, जो कानून के खिलाफ है." उन्होंने कहा, "दुख की बात है कि एएसआई और जिला प्रशासन इस घोर उल्लंघन पर चुप है."

उन्होंने कहा कि दक्षिणपंथी संगठन कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और अधिकारियों को मस्जिद हिंदुओं को सौंपने का निर्देश देने की मांग करेंगे. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों से एएसआई को अवगत कराया जाएगा.

कुतुब मीनार ‘विष्णु स्तंभ' नहीं, मंदिरों के पुनर्निर्माण की मांग बेमानी: एएसआई के पूर्व अधिकारी

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला पुलिस बल और कर्नाटक राज्य आरक्षित पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया गया था. सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई और कस्बे में सुरक्षा पिकेट लगाए गए. विरोध के डर से मंदिर के आसपास के कई दुकानदारों ने दिन भर के लिए शटर गिरा दिए. हिंदू संगठनों के सदस्यों ने मस्जिद तक विरोध मार्च का आह्वान किया था, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया.

श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने प्रतिबंधों की निंदा करते हुए कहा कि ये उन लोगों पर लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "मस्जिद के अंदर एक गणपति मंदिर, एक मंदिर का तालाब और एक कुआं है. इन सबके बावजूद, मस्जिदों में मदरसे चलाना और वहां नमाज अदा करना गलत है. यह 'वे' हैं जिन्हें रोका जाना चाहिए. उन्हें बाहर फेंक दिया जाना चाहिए. मैं भाजपा सरकार की निंदा करता हूं, जो हमारे विरोध को रोकने की कोशिश कर रही है.”

विश्व हिंदू परिषद की साध्वी सरस्वती ने हिंदू युवकों से तलवारें पास रखने की अपील की

हिंदू संगठन दावा करते रहे हैं कि जामिया मस्जिद एक हनुमान मंदिर था, जिसे टीपू सुल्तान ने अपनी जगह मस्जिद बनाने के लिए तोड़ दिया था. संगठनों ने जिला अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर मस्जिद का सर्वेक्षण करने और हिंदुओं को 'अंजनेया मंदिर' वापस करने के लिए कदम उठाने की मांग की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com