आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है दुर्ग जिला, जहां बसा है वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 223157 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार विद्या रतन भसीन को 72920 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरेशी को 54840 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 18080 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में वैशाली नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विद्या रतन भसीन ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 72594 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भजन सिंह निरंकारी को 48146 वोट मिल पाए थे, और वह 24448 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडे को कुल 63078 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ब्रिजमोहन सिंह दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 41811 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 21267 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं