- उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई और कई लोगों की मौत की खबर है.
- NDRF, SDRF और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं और स्थिति की निगरानी कर रही हैं.
- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था.
उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची है. इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर है. वहीं 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. घटना हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में घटी. इसमें एक पूरा गांव बह गया. अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद स्थानीय बाजार की कई इमारतें भी जमींदोज हो गईं. बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर है. इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं.
#BREAKING: उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, खीर गंगा ने शहर को चीर दिया, खौफनाक वीडियो#Uttarakhand pic.twitter.com/4tJEHYytag
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं. इलाके के वीडियो में पानी के तेज बहाव और लोगों को दहशत में चीखते-पुकारते देखा जा सकता है.
उत्तराखंड में फटा बादल, नजदीक से देखिए तबाही
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
30 सेकंड में सब तबाह... उत्तरकाशी के धराली में फटा बादल, 50 लोग लापता और 4 की मौत, देखिए नजदीक से तबाही#Uttarkashi | #flood | #ViralVideo pic.twitter.com/ifIOkwIiFy
धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है. एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के ऊपर बादल फटा, जिसकी वजह से नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गयी.
भाग भाई भाग..
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही. तबाही का नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स अपनी जान बचाने के लिए भागता हुआ दिखाई दे रहा है, देखिए ये डरावना वीडियो#Uttarakashi | #ViralVideo pic.twitter.com/6YeLvKeBII
अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से नदी के किनारों से दूरी बनाए रखने और बच्चों तथा पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. बादल फटने के बाद आए सैलाब की वजह से वहां 20—25 होटल और होम स्टे के बहने की सूचना है.
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से तबाही#Uttarkashi pic.twitter.com/gLy6vniOfM
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
उत्तरकाशी के धराली, खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है.
'नया निर्माण कार्य नदी के किनारे नहीं होगा' : धन सिंह रावत, मंत्री, उत्तराखंड#CloudBurst | #Uttarakhand | @bahugunasushil pic.twitter.com/Khu6Nc9nVX
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 4 अगस्त को उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया था. आईएमडी ने उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और चमोली सहित उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बादल फटा: ऊपर से आता सैलाब, बदहवास भागते लोग... सबसे खौफनाक 28 सेकेंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं