Uttarakhand Cloudburst LIVE News Updates : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से उसमें बाढ़ आ गई, जिससे वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बहने और 50 लोगों के लापता होने की सूचना है. CM पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, जिला प्रशासन की टीम युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं. डीएम ने बताया कि इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है.
उत्तरकाशी के धराली गांव की ओर एक पहाड़ी से पानी की तेज धारा बहते हुए कई घरों को बहा ले जाती हुई दिखाई दे रही है, जिसमें भयावह दृश्य सामने आए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए हैं जिनमें लोग दहशत में चीखते-चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं.
हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में मंगलवार सुबह बादल फट गया। इस घटना में एक गांव बह गया और कई निवासी लापता हो गए हैं. अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद स्थानीय बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान की सूचना मिली है, जिसके बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), और भारतीय सेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है.
Cloudburst in Uttarakhand Uttarkashi Live Updates, Uttarakhand Badal : बादल फटा, लाइव खबर
Uttarakhand Cloudburst Live: बादल फटने का नया वीडियो आया सामने
उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है. धराली गांव में बादल फटने के बाद पूरा गांव मलबे में तब्दील हो गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी जान बचाने के लिए पानी के सैलाब से भागता हुआ नजर आता है.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही पानी का तेज बहाव आता है, लोग घबराकर चिल्लाते है- "भाग भाई, भाग." अन्य व्यक्ति जान बचाने के लिए ऊपर की ओर दौड़ता है, जबकि उसके पीछे पानी का सैलाब तेजी से बढ़ता जा रहा है.
Uttarakhand Cloudburst Live: उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना : एसपी सरिता डोभाल ने क्या बताया
उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल ने कहा कि लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और भारतीय सेना की राजपूत राइफल्स के जवान मौके पर मौजूद हैं. चूंकि रास्ते में एक और भूस्खलन हुआ है, इसलिए हमारी कुछ टीमें वहां फंसी हुई हैं.
उत्तरकाशी आपदा : कितनी तबाही लेकर आया ये सैलाब, एक्सपर्ट से समझें
उत्तरकाशी आपदा : कितनी तबाही लेकर आया ये सैलाब, एक्सपर्ट से समझें#Uttarakhand | #Uttarkashi | #CloudBurst | @DeoSikta pic.twitter.com/kLIdW4yEjF
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
Uttarakhand Cloudburst News Live: धराली गांव में एक बड़ा भूस्खलन
भारतीय सेना की सूर्या कमान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर त्रासदी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, "हर्षिल के पास खीरगढ़ क्षेत्र के धराली गांव में एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे बस्ती में अचानक मलबा और पानी का बहाव शुरू हो गया. आइबेक्स ब्रिगेड के जवानों को तुरंत तैनात किया गया और वे स्थिति का आकलन करने और बचाव अभियान चलाने के लिए प्रभावित स्थल पर पहुंच गए. भारतीय सेना के साथ, पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है."
Uttarakhand Cloudburst News Live : सेना के हर्षिल कैंप के पास भूस्खलन, 'अब तक 20 गांव वालों को बचाया' - सेना
🔴 #BREAKING | उत्तराखंड : सेना के हर्षिल कैंप के पास भूस्खलन, 'अब तक 20 गांव वालों को बचाया' - सेना#Uttarakhand | #CloudBurst | @malhotra_malika pic.twitter.com/kQzefGvCgC
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
आज दर्द में है गंगा का मायका... सैलाब में बहते उत्तराखंड के धराली के 5 खौफनाक वीडियो | Uttarakhand Video Uttarkashi Video Uttarkashi Landslide Video Dharali Cloudburst Video Dharali Landslide Video
उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना के बाद राहत और बचाव काम के लिए घटनास्थल पर आईटीबीपी की तीन और एनडीआरएफ की चार टीमें रवाना की गई हैं. भीषण भूस्खलन के बाद तुरंत आईबेक्स ब्रिगेड के जवानों को तैनात किया गया.

Uttarakhand Cloudburst News Live: उत्तरकाशी के धराली के बाद सुक्खी टॉप में भी फटा बादल
#BREAKING: उत्तरकाशी के धराली के बाद सुक्खी टॉप में भी फटा बादल#Uttarakhand | #CloudBurst | @malhotra_malika pic.twitter.com/9mJ2GZ7Eoz
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
Uttarakhand Cloudburst News Live: पागलनाला और भनेरपानी के पास मलबा आने से सड़क अवरुद्ध
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-58) पर पागलनाला और भनेरपानी के पास मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हो गई है. मलबा हटाने और सड़क को सुचारू बनाने का काम जारी है. चमोली पुलिस ने यह जानकारी दी है.
Uttarakhand Cloudburst News Live: उत्तरकाशी में मलबे में फंसे दो लोगों ने मौत को दी मात
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आने वाले धराली गांव में मंगलवार को बादल फट गया है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को गंगोत्री जाने वाले रास्ते पर स्थित धराली के ऊंचाई वाले गांवों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. इस त्रासदी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे मलबे में से भी दो लोग जिंदा बच गए हैं. कुछ लोग उन्हें जल्दी से भागकर जान बचाने के लिए कह रहे हैं तो वहीं एक और शख्स को भी दूसरे शख्स की मदद करने के लिए सुना जा सकता है.
Uttarakhand Cloudburst News Live : आया सैलाब.. घरों पर टूटा पड़ा पहाड़
उत्तरकाशी आपदा : आया सैलाब.. घरों पर टूटा पड़ा पहाड़#Uttarakhand | #CloudBurst | @malhotra_malika | @RawatKishor3 pic.twitter.com/Ud2g4iMiHy
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
सुक्की टॉप में भी फटा बादल
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के सुक्की टॉप के अपोजिट स्थित अवाना क्षेत्र में बादल फटने की एक और घटना सामने आई है. यह इलाका अपने प्रसिद्ध अवाना बुग्याल के लिए जाना जाता है, जिसे स्थानीय भाषा में "धों गाड़" कहा जाता है. धों गाड़ में बादल फटने के कारण गंगा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और उसका जलस्तर तेजी से बढ़ गया है.
उत्तरकाशी में बादल फटा: ऊपर से आता सैलाब, बदहवास भागते लोग... सबसे खौफनाक 28 सेकेंड | Uttarakhand Uttarkashi Landslide Dharali Cloudburst Video
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए.

Uttarakhand Cloudburst LIVE : आईटीबीपी की टीम पहुंची धराली
अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के मातली में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 12वीं बटालियन से 16 सदस्यीय टीम धराली पहुंच गयी है, जबकि इसी बल की एक अन्य टीम को भी बादल फटने वाली जगह पर पहुंचने को कहा गया है.
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ : सेना, NDRF, SDRF की टीमें बचाव में जुटीं
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ : सेना, NDRF, SDRF की टीमें बचाव में जुटीं #Uttarakhand | #CloudBurst | @manogyaloiwal | @Rajeevranjantv pic.twitter.com/q9uYoS4yS2
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
Uttarakhand Cloudburst Live: PM मोदी ने की सीएम धामी से बात
उत्तरकाशी आपदा पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
Uttarakhand Cloudburst Live: धराली इलाके में बादल फटने से कई गांव बह गए
#BreakingNews | Village washed away, several feared missing after a major cloudburst struck Dharali area near Harsil in Uttarakhand's Uttarkashi#Uttarkashi #Uttarakhand #UttarakhandNews #CloudBurst #Harsil pic.twitter.com/ne6JNzXa5Q
— DD News (@DDNewslive) August 5, 2025
Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखंड में बादल फटने के बाद तबाही की तस्वीर
Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखंड में भारी बारिश
Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखंड में भारी बारिश
Uttarakhand Cloudburst Live: फटा बादल, तस्वीर की तस्वीर देखकर आप भी दहल जाएंगे
Uttarakhand Cloudburst Live: 10 मिनट में मौके पर पहुंची सेना
धराली गांव, जो आर्मी कैम्प हर्षिल से लगभग 4 किलोमीटर उत्तर में स्थित है, वहां अचानक आई आपदा के बाद हालात गंभीर हो गए हैं. सेना की टीम मात्र 10 मिनट में मौके पर पहुंची और लगभग 150 जवानों ने मिलकर 15 से 20 लोगों को मुश्किल हालातों से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, आईटीबीपी की तीन और एनडीआरएफ के चार टीम को रवाना कर दिया गया है.
Uttarakhand Cloudburst Live: मकान-होटल सब तबाह, 4 लोगों की मौत
खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से 4 लोगों की मौत हो गई. कई मकान और होटल तबाह हो गए. जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने घटनास्थल के लिए रवाना होने से पहले चार व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि नुकसान की सही जानकारी कुछ देर बाद ही सामने आ पाएगी.
धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है. एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी राजेश पंवार ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के उपर बादल फटा जिसकी वजह से नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गयी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए.
Uttarakhand Cloudburst Live: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटा, अब तक 4 लोगों की मौत
🔴 #BREAKING | उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटा, अब तक 4 लोगों की मौत #Uttarakhand | @manogyaloiwal | @bahugunasushil pic.twitter.com/3uho1gsa0U
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
'हालात पर नजर बनाए हुए हैं': उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
🔴 #BREAKING | 'हालात पर नजर बनाए हुए हैं': उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी#NDTVExclusive | #CMDhami | #Uttarakhand | #CloudBurst | @manogyaloiwal pic.twitter.com/hy56RahqNm
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
Uttarkashi Flood: बादल फटने की बाद की तस्वीरें
टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई : CM पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. इस संबंध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
Uttarkashi Cloudbust : अमित शाह ने CM पुष्कर सिंह धामी से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी से धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान पर बात की है. आईटीबीपी और एनडीआरएफ दोनों टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से तबाही
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से तबाही#Uttarkashi pic.twitter.com/gLy6vniOfM
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025