उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक राजकुमार आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए. उन्हें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में पार्टी में शामिल कराया गया. राजकुमार उत्तराखंड के पुरोला विधानसभा क्षेत्र (Purola Assembly Constituency) से विधायक हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस विधायक का भाजपा में आना विधानसभा तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
Uttarakhand Congress MLA from Purola, Rajkumar joins BJP at the party's office in Delhi
— ANI (@ANI) September 12, 2021
He joined the party in the presence of Union Minister Dharmendra Pradhan, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami & State party president Madan Kaushik pic.twitter.com/H74yzFJtKu
भाजपा मुख्यालय में राजकुमार ने पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की. राजकुमार 2007 से 2012 तक भाजपा के सदस्य थे. हालांकि बाद में भाजपा ने जब उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
हाल ही में उत्तराखंड से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह भी पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद पार्टी का दावा था कि कुछ और विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
उत्तराखंड में साल 2022 में होेने वाले चुनावों के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है, ऐसे में कांग्रेस विधायक का भाजपा के पाले में आना पार्टी की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
- - ये भी पढ़ें - -
* उत्तराखंड का जोशीमठ भूकंप के तेज झटकों से थर्राया, दहशतजदा लोग घरों से बाहर निकले
* उत्तराखंड सरकार ने उच्च न्यायालय से चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने का अनुरोध किया
* UP से ऋषिकेश घूमने आए पर्यटक दल के दो सदस्य गंगा में डूबे, SDRF का सर्च अभियान जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं