विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2022

यूपी रेरा ने कोविड की मार झेलने वाले गाजियाबाद के बिल्डरों को निर्माण के लिए डेढ़ साल की मोहलत दी

रेरा ने कहा कि परियोजना में अबतक 40 फीसदी ही काम हुआ है. उसने कहा कि प्रमोटर पंजीकरण कराने के लिए एक साल का अनुमेय विस्तार पहले ही ले चुका है और कोविड महामारी के कारण अन्य विस्तार भी मिले हैं.

यूपी रेरा ने कोविड की मार झेलने वाले गाजियाबाद के बिल्डरों को निर्माण के लिए डेढ़ साल की मोहलत दी
प्रतीकात्‍मक
नोएडा:

उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने गाजियाबाद में समूह भवन परियोजना को पूरा करने की समयसीमा दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी है. महामारी के कारण इसमें विस्तार दिया गया है. परियोजना 2022 तक पूरी होने की उम्मीद थी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, रेरा ने रेखांकित किया है कि यूटोपिया एस्टेट का काम अप्रैल 2016 में शुरू हुआ था लेकिन इसे प्रमोटर एम/एस साई अधिराज लैंड एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड 28 मार्च 2022 तक पूरा नहीं कर सका.

रेरा ने कहा कि परियोजना में अबतक 40 फीसदी ही काम हुआ है. उसने कहा कि प्रमोटर एवं फ्लैट आवंटी, दोनों ने उत्तर प्रदेश रेरा का रुख किया था और उसकी निगरानी में शेष कार्य पूरा करने के लिए दखल देने और सहयोग करने को आग्रह किया था ताकि आवंटितों को निकट भविष्य में उनका घर मिल सके.

उसने कहा कि प्रमोटर पंजीकरण कराने के लिए एक साल का अनुमेय विस्तार पहले ही ले चुका है और कोविड महामारी के कारण अन्य विस्तार भी मिले हैं.

रेरा ने कहा कि प्राधिकरण ने यूटोपिया एस्टेट परियोजना के प्रमोटर और आवंटियों के संघ के अनुरोध पर विचार किया और परियोजना को पूरा करने के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया.

बयान में कहा गया है कि इसने परियोजना के शेष विकास और निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और दिसंबर 2023 तक पूरा करने के लिए प्रमोटर को अधिकृत किया है.

ये भी पढ़ें:

* यूपी: बाप-बेटी ने ज्वेलर्स की आंखों में मिर्च झोंक कर चेन लूटी, बेटी को दुकानदार ने पकड़ा
* मुस्लिम बुजुर्ग पिटाई कांड: आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, कोर्ट में पुलिस बल तैनात
* UP: मंदिर के अंदर पानी पीने गया मुस्लिम लड़का तो कर दी पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी उत्तर प्रदेश में सूखे की आशंका, कम बारिश से सूख रही हैं फसलें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com