राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मंदिर के अंदर पानी पीने के लिए घुसने पर एक मुस्लिम लड़के की एक शख्स ने पिटाई कर दी जिसका एक वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो की एक क्लिप साझा करके इस मुद्दे को उठाया था.
वीडियो में आरोपी व्यक्ति पीड़ित का नाम पूछते हुए उससे धार्मिक स्थल में प्रवेश करने पर पूछताछ करता नजर आ रहा है. उसके तुरंत बाद, वह उसे गालियाँ देते हुए और उसकी पिटाई करते हुए दिखाई देता है.
कानपुर : बेटी के गैंगरेप के खिलाफ केस दर्ज कराया था, दो दिनों बाद ही सड़क हादसे में मौत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान शृंगी नंदन यादव के रूप में की गई है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
BJP सांसद के फरार बेटे आयुष का आरोप, 'मुझे मरवाने के लिए पत्नी ने भाई से चलवाई थी गोली'
एक अन्य वायरल वीडियो में, जिले के भोजपुर क्षेत्र में एक सगाई समारोह के दौरान एक व्यक्ति तंदूर पर चपाती पकाते हुए और उस पर थूकते हुए दिखाई देता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान मुरादनगर निवासी मोहसिन के रूप में हुई है. एसएसपी ने कहा कि अलग-अलग घटनाओं के दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं