बीजेपी की दूसरी लिस्ट में परिवारवाद की छाप...
नई दिल्ली:
यूपी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की बीतीरात जारी हुई दूसरी लिस्ट में भी पिछड़ों को तरजीह दी गई है. जातीय समीकरणों के लिहाज से पिछड़ों के अलावा सवर्णों को साधने की कोशिश साफतौर पर दिख रही है.155 लोगों की इस दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने परिवारवाद पर दांव खेला है. प्रधानमंत्री मोदी की रिश्तेदारों के लिए टिकट न मांगने की नसीहत के बावजूद बीजेपी की लिस्ट में परिवारवाद जमकर झलका है. इसके अलावा बाहरियों पर बीजेपी जमकर मेहरबान है. 40 से ज्यादा बाहरियों को टिकट मिला है. कुल 304 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है. पहली लिस्ट में 149 उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी.
बीजेपी की यूपी के लिए आई दूसरी लिस्ट के प्रमुख नाम
दूसरे दलों से आए नेताओं को यहां से मिला टिकट
चुनावों के लिए टिकट बंटवारे में जमकर परिवारवाद को तरजीह दी गई है. वह भी तब जब प्रधानमंत्री मोदी ने नसीहत दी थी कि पार्टी नेता अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट ना मांगें. उत्तराखंड में कांग्रेस से बीजेपी में आए विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को टिकट दिया गया है. बीसी खंडूरी की बेटी रितु को टिकट दिया गया है.कांग्रेस से बीजेपी में आए यशपाल आर्य और उनके बेटे को टिकट दिया गया है. वहीं यूपी में कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह को पहली लिस्ट में ही टिकट दिया जा चुका है.
वहीं दूसरे दलों से आए नेताओं को भी तरजीह दी गई है. पहली लिस्ट में बीएसपी से आए अरविंद गिरि, रोमी साहनी, बाला प्रसाद अवस्थी और रौशन लाल वर्मा को टिकट मिला. बेहट से महावीर राणा और नकुट से धर्मसिंह सैनी को बीजेपी का टिकट मिला जबकि दोनों ही बीएसपी से बीजेपी में आए हैं. गंगोह से प्रदीप चौधरी, नटहोर से ओम कुमार को बीजेपी का टिकट मिला. प्रदीप कांग्रेस एवं ओम कुमार बीएसपी से आए हैं. बलदेव सीट पर लोकदल से आए पूरनप्रकाश को टिकट मिला.
बीजेपी की यूपी के लिए आई दूसरी लिस्ट के प्रमुख नाम
- राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट
- सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण को गोंडा से
- सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से
- प्रेमलता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार को कल्यानपुर से
- स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य को ऊंचाहार से
- रामलाल राही के बेटे सुरेश राही सीतापुर के हरगांव से टिकट दिया गया है
- लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन को लखनऊ उत्तर से
- लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से
- पूर्व सपा नेता रंजना वाजपेयी के बेटे हर्ष वाजपेयी इलाहाबाद उत्तर से
- संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह को अमेठी से टिकट (दूसरी पत्नी अमिता सिंह सामने)
- सर्वेश सिंह के बेटे सुशांत सिंह बढ़ापुर से टिकट
दूसरे दलों से आए नेताओं को यहां से मिला टिकट
- कांग्रेस से आईं रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ कैंट से टिकट
- बसपा से आए ब्रजेश पाठक को लखनऊ मध्य
- बसपा से आए भगवती सागर को बिल्हौर से
- बसपा से आईं प्रतिभा शुक्ल को अकबरपुर रनिया से
- कांग्रेस से आये नीरज बोरा को लखनऊ उत्तर से
- कांग्रेस से अभिजीत सांगा को बिठूर से
- नंदकुमार गुप्ता नंदी बसपा सरकार में मंत्री थे इन्हें इलाहाबाद दक्षिण से
- सपा से आए कुलदीप सेंगर को बांगरमऊ से
- कांग्रेस से आए संजय जैसवाल को रुधौली से
चुनावों के लिए टिकट बंटवारे में जमकर परिवारवाद को तरजीह दी गई है. वह भी तब जब प्रधानमंत्री मोदी ने नसीहत दी थी कि पार्टी नेता अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट ना मांगें. उत्तराखंड में कांग्रेस से बीजेपी में आए विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को टिकट दिया गया है. बीसी खंडूरी की बेटी रितु को टिकट दिया गया है.कांग्रेस से बीजेपी में आए यशपाल आर्य और उनके बेटे को टिकट दिया गया है. वहीं यूपी में कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह को पहली लिस्ट में ही टिकट दिया जा चुका है.
वहीं दूसरे दलों से आए नेताओं को भी तरजीह दी गई है. पहली लिस्ट में बीएसपी से आए अरविंद गिरि, रोमी साहनी, बाला प्रसाद अवस्थी और रौशन लाल वर्मा को टिकट मिला. बेहट से महावीर राणा और नकुट से धर्मसिंह सैनी को बीजेपी का टिकट मिला जबकि दोनों ही बीएसपी से बीजेपी में आए हैं. गंगोह से प्रदीप चौधरी, नटहोर से ओम कुमार को बीजेपी का टिकट मिला. प्रदीप कांग्रेस एवं ओम कुमार बीएसपी से आए हैं. बलदेव सीट पर लोकदल से आए पूरनप्रकाश को टिकट मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी चुनाव 2017, बीजेपी, भाजपा उम्मीदवारों की सूची, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, Khabar Assembly Polls 2017, BJP, BJP Candidate List, Rajnath Singh, Kalyan Singh, यूपी विधानसभा चुनाव 2017