
सीएम योगी जब शहीद प्रेम सागर के घर गए तब वहां खास इंतजाम किए गए.(फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शुक्रवार को जारी किए गए आदेश
हाल में सीएम की दो यात्राओं से पैदा हुआ विवाद
सोशल मीडिया में उन घटनाओं के वीडियो चर्चित हुए
दरअसल पिछले महीने बीएसएफ जवान प्रेम सागर के शहीद होने के बाद जब मुख्यमंत्री बलिया में उनके परिवार से मिलने पहुंचे तो उससे पहले उनके लिए खास इंतजाम किए गए थे. मसलन घर में एसी, सोफा, कार्पेट लगाए गए और जब सीएम चले गए तो उनको हटा लिया गया. इस पर परिजनों ने खुद को 'अपमानित' महसूस किया. शहीद जवान के भाई दयाशंकर ने इसको 'अपमान' कहा था. दयाशंकर खुद भी बीएसएफ में कार्यरत हैं.
पिछले हफ्ते इस तरह के एक अन्य मामले में कुशीनगर में सीएम योगी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुसहर समुदाय के लोगों को स्थानीय प्रशासन की तरफ से कथित रूप से साबुन और शैंपू बांटे गए थे. उनसे कथित रूप से यह भी कहा गया था कि वे नहा-धोकर, साफ-सुथरे होकर कार्यक्रम में शिरकत करें. इन दोनों ही घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चित हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं