उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र में एक युवा प्रेमी जोड़े ने शादी की रस्में निभाने के बाद कथित तौर पर फंदा लगाकर (UP Couple Suicide) जान दे दी. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि बहसूमा क्षेत्र में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला. दोनों में से मृतक लड़की राखी बुद्धनगर इलाके की रहने वाली है और लड़का मनीष हरिद्वार का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: ट्रांसजेंडर बनकर ई-रिक्शा चालक से छीने पैसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहले शादी की फिर फंदा लगाकर दे दी जान
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया कि मनीष और राखी प्रेम-प्रसंग में थे, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके परिवार वाले शादी की अनुमति नहीं देंगे, तो उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया. सूत्रों के अनुसार, रविवार की रात मनीष ने शादी की रिस्में निभाईं और फिर पेड़ पर फंदा लगाकर दोनों ने जान दे दी. सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फंदा लगाने से दम घुटना पाया गया है और दोनों की मौत का समय भी लगभग एक ही है. उन्होंने बताया कि दोनों परिजनों ने लिखित में दिया है कि वे इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं चाहते. परिजनों ने सोमवार को शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.
शादी के खिलाफ था परिवार तो कपल ने की आत्महत्या
लड़का-लड़की के रिश्ते से उनका परिवार खुश नहीं था. परिवार लगातार उनके रिश्ते का विरोध कर रहा था. उनको इस बात का अंदाजा था कि उनको शादी की परमिशन नहीं दी जाएगी. इसीलिए उन्होंने पहले शादी की रस्म निभाई फिर पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया. ये घटना रविवार रात को हुई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बुधनगर इलाके की राखी चौहान (और उत्तराखंड के हरिद्वार के मनीष चौहान के शव बहसूमा थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटके हुए पाए गए.
सिंदूर लगाया, मिठाई खिलाई और दे दी जान
स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) संतोष कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, राखी और मनीष एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन उनके परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ थे.रविवार रात मनीष की मुलाकात राखी से हुई. उसने उसके माथे पर सिन्दूर लगाया, मिठाई खिलाई और फिर दोनों ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा, उन्होंने एक ही रस्सी से दो फंदे बनाए और एक-दूसरे को पकड़कर पेड़ से लटक गए. घटनास्थल पर सिन्दूर और मिठाई के डिब्बे पाए गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी के कारण दम घुटना बताया गया. युवक और युवती के परिजनों ने सोमवार को उनके शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें-ससुराल वालों पर पति की हत्या का आरोप लगाने वाली महिला को ही पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं