खुद को ट्रांसजेंडर बताकर एक ई-रिक्शा चालक से पैसे छीनने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दीपक उर्फ शिवानी को कोतवाली पुलिस स्टेशन के गश्ती कर्मचारियों की एक टीम ने चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा, "दीपक खुद को ट्रांसजेंडर बताकर एक ई-रिक्शा चालक से 810 रुपये छीनकर भाग रहा था, तभी हमारी टीम ने उसे पकड़ लिया."
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि उसने स्कूल छोड़ दिया है और मेरठ का है. वह जब भी दिल्ली आता है तो यमुना बाजार इलाके में रहता है.
पुलिस के मुताबिक, दीपक नशे का आदी है और जल्दी पैसा कमाने के लिए वह व्यस्त बाजार इलाकों में स्नैचिंग और चोरी करता था. वह ट्रांसजेंडर बनने के लिए साड़ी भी पहनता था और भीख मांगता था.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति बनकर दीपक लोगों को धोखा देता था.
पुलिस ने बताया कि दीपक पहले भी स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे सात आपराधिक मामलों में शामिल था.
ये भी पढ़ें- समुद्री जहाजों पर हमलों के बीच अरब सागर में 3 भारतीय युद्धपोत तैनात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं