विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2023

8वीं के छात्र ने यूपी के सरकारी स्‍कूल के हॉस्टल में की आत्‍महत्‍या

संयुक्त निदेशक (शिक्षा) पीके त्रिपाठी के मुताबिक, लड़का 23 दिसंबर, 2022 को घर गया था और उसे 10 जनवरी, 2023 को वापस आना था, लेकिन वह 13 फरवरी, 2023 को लौटा. त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

8वीं के छात्र ने यूपी के सरकारी स्‍कूल के हॉस्टल में की आत्‍महत्‍या
लड़का शनिवार को अपने छात्रावास के कमरे के अंदर लटका हुआ पाया गया
बस्‍ती:

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सरकारी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में आठवीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने कहा कि लड़का शनिवार को अपने छात्रावास के कमरे के अंदर लटका हुआ पाया गया. स्‍कूल प्रशासन द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद, पुलिस को सूचित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

संयुक्त निदेशक (शिक्षा) पीके त्रिपाठी के मुताबिक, लड़का 23 दिसंबर, 2022 को घर गया था और उसे 10 जनवरी, 2023 को वापस आना था, लेकिन वह 13 फरवरी, 2023 को लौटा. त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज सहित सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. 

      

हेल्‍पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com