विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2022

"BSP प्रवक्ता TV डिबेट में शामिल नहीं होंगे", मीडिया पर भड़कीं मायावती, लगाया जातिवादी रवैये का आरोप

उन्होंने कहा है कि यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है.

"BSP प्रवक्ता TV डिबेट में शामिल नहीं होंगे", मीडिया पर भड़कीं मायावती, लगाया जातिवादी रवैये का आरोप
मायावती ने मीडिया पर जातिवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मीडिया पर जातिवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि अब से उनकी पार्टी के कोई भी प्रवक्ता टीवी चैनलों पर होने वाले डिबेट में शामिल नहीं होंगे. राज्य के चुनाव के नतीजे जारी होने के दूसरे दिन उन्होंने ट्वीट कर मीडिया पर कई आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, "यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है, वह किसी से भी छिपा नहीं है.

सपा गठबंधन के 34 मुस्लिम प्रत्याशी जीते चुनाव, जानिए किन सीटों पर मिली कामयाबी, पूरी LIST

इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी. इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता श्री सुधीन्द्र भदौरिया, श्री धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, श्री फैजान खान व श्रीमती सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे."

UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में BSP का खराब प्रदर्शन, सिर्फ 3 सीटों पर सिमटती नजर आई

गौरतलब है, मायावती ने शुक्रवार को कहा था कि बसपा को "भाजपा की बी टीम" के रूप में दिखाने वाले मीडिया के आक्रामक प्रचार ने मुसलमानों और भाजपा विरोधी मतदाताओं को इससे दूर कर दिया. 

Assembly Elections 2022 : 'टूटना नहीं है...' - यूपी चुनाव में बसपा की करारी हार पर बोलीं मायावती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com