विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2020

यूपी : अब 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई के ग्राहकों पर सीबीआई की नजर

सीबीआई को जूनियर इंजीनियर राम भवन की रिमांड नहीं मिल सकी, सुनवाई कल होगी, गिरफ्तारी के बाद जेई को सस्पेंड कर दिया गया

यूपी : अब 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई के ग्राहकों पर सीबीआई की नजर
सीबीआई मुख्यालय (प्रतीकात्मक फोटो).
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (UP) में 50 बच्चों का यौन शोषण कर उनके वीडियो बेचने के आरोप में पकड़े गए जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) राम भवन को सीबीआई (CBI) ने डार्क वेब (Dark Web) की छानबीन के दौरान पकड़ा है. अब उसके वीडियो (Video) खरीदने वाले भी सीबीआई के निशाने पर हैं. सीबीआई को जेई की रिमांड आज नहीं मिल सकी. रिमांड पर सुनवाई अब कल होगी. गिरफ्तारी के बाद जेई को सस्पेंड कर दिया गया है. सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर राम भवन को बांदा (Banda) की ज़िला अदालत में जब रिमांड के लिए पेश किया गया तो नाराज़ भीड़ उन पर तरह-तरह के सवाल दागती रही. 

लोगों की भीड़ राम भवन से पूछ रही थी,  राम भवन जी कैसे आप बच्चों के साथ बलात्कार करते थे? कितने बच्चों के साथ बलात्कार किया अपने? क्यों बलात्कार करते थे जेई साहब? कहां-कहां भेजते थे? किन देशों में भेजते थे वीडियो आप बच्चों की बनाकर? करोड़ों की कमाई कैसे की आपने? कितने की संपत्ति बनाई है इससे आपने?  

सीबीआई ने बांदा की पॉक्सो अदालत में राम भवन को पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्ज़ी दी थी लेकिन आरोपी के वकील ने अपना पक्ष रखने के लिए कल तक की मोहलत मांग ली. सीबीआई के वकील मनोज दीक्षित ने कहा कि रिमांड आज नहीं मिली है. मुलज़िम के जो अधिवक्ता हैं राम मोहन, उन्होंने समय मांगा है. उन्होंने कहा है कि हमने अभी पत्रावाली पढ़ी नहीं इसलिए उसमें कल की डेट लगाई है.

जेई राम भवन की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने बताया कि आरोपी ने चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर में बच्चों का शोषण किया. उसके शिकार बच्चों की उम्र 5 से 16 साल के बीच है. करीब 10 साल में उसने करीब 50 बच्चों का शोषण किया. शारीरिक शोषण के अलावा उनके अश्लील वीडियो बनाए. अश्लील वीडियो डार्क वेब और क्लाउड सर्विस से विदेशों में बेचे. उसके घर से लैपटॉप, मोबाइल, अश्लील वीडियो और सेक्स टॉय बरामद हुए. 

प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि ''पहले से ही उसको सर्वेलेंस पर रखा गया था. उससे रिलेटेड पहले भी एक व्यक्ति पकड़ा गया था. डार्क वेब को एक्सप्लोर करने उनके पास एक्सपर्टीस है. अभी तक AHTU में हमारे पास डेवलप नहीं हो पाई है, लेकिन यहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट जो इस प्रकार के मामलों की देख भाल करती है…और जो हमारी हेल्प डेस्क है..अगर कोई भी सूचना इस प्रकार की आएगी या हेल्पलाइन के ज़रिए पता चलेगी तो उस पर फौरी कार्रवाई होगी.''

चित्रकूट में राम भवन जिस कॉलोनी में रहते हैं वहां अब कोई सीबीआई के खौफ से मुंह खोलने को तैयार नहीं है. राम भवन का घर बंद है. उनकी पत्नी यहां से जा चुकी हैं. सीबीआई की एक टीम चिटकूट के सरकारी गेस्ट हाउस में डेरा डाले हुए है. उनकी गिरफ्तारी के बाद विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

चित्रकूट में सिंचाई विभाग के एग्ज़िक्युटिव इंजिनियर बीबी सिंह ने कहा कि ''मुझे सीबीआई का एक लेटर मिला है. उसी के क्रम में मैं सस्पेंशन की रेकमंडेशन कर रहा हूं.'' सीबीआई की तरफ से जानकारी दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''अभी कोई जानकारी नहीं. मुझे केवल लेटर प्राप्त हुआ है .अभी पूरी जानकारी हमें प्राप्त नहीं हो पाई है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com