केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी नेता किरेन रिजिजू वायरल बुखार से पीड़ित हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह उन्हें बुखार है, इसीलिए वो बुधवार को मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे. रिजिजू त्रिपुरा में गुरुवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.
किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, "पिछले 24 घंटे से तेज वायरल बुखार है. मुझे घर पर रहने और आराम करने की सलाह दी गई है."
Suffering from acute viral fever since last 24 hours. Im taking medical care but I've been asked to remain indoor and take rest.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 15, 2023
Very regretful to inform that, I'll miss today's public meetings at Kalegaon, Narangbari & Pynthorbah Assembly Constituencies in Meghalaya.
मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव है. मेघालय के साथ नगालैंड में भी 27 फरवरी को ही चुनाव होंगे, वहीं त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों में मतगणना 2 मार्च को होगी.
वर्तमान में मेघालय विधानसभा में कुल 42 सदस्य हैं, जबकि 18 सीट अभी रिक्त है. इनमें एनपीपी के 20, यूडीपी के आठ, तृणमूल कांग्रेस के आठ, पीडीएफ और भाजपा के दो-दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक ओर एक निर्दलीय विधायक शामिल है. मेघालय के पिछले चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस 21 सीट पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन वह बहुमत से दूर रह गई.
कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी 19 सीट पर जीत के साथ दूसरे नंबर पर थी. प्रदेश की यूडीपी के छह सदस्य चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसी प्रकार राज्य की पीडीएफ को चार सीट पर जीत मिली थी और भाजपा तथा एचएसपीडीपी को दो-दो सीट पर सफलता मिली थी. चुनावी नतीजों के बाद संगमा ने भाजपा, यूडीपी, पीडीएफ, एचपीपीडीपी और एक निर्दलीय के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई और वह राज्य के मुख्यमंत्री बने. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में एनपीपी और भाजपा के बीच गठबंधन था. इस बार के चुनाव में एनपीपी और भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं