विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

मिलावट करने वालों को जेल में डालेंगे, FSSAI ने बनाई टीम : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज मिलावट देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती है और मैंने तय किया है कि ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं है, जेल में ही डालना है.

मिलावट करने वालों को जेल में डालेंगे, FSSAI ने बनाई टीम : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (फाइल फोटो)

देश में खान-पान के सामानों में बढ़ती मिलावट एक बड़ी समस्या बन चुकी है. इसी समस्या पर बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री (Health and Family Welfare Minister) मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को कहा कि मिलावट देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खान-पान के सामानों में मिलावट करने वाले लोगों को कड़ी सजा मिलेगी.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज मिलावट देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती है और मैंने तय किया है कि ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं है, जेल में ही डालना है. देश के नागरिक की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है. मिलावट को रोकने के लिए FSSAI ने एक राज्यों के साथ मिलकर एक टीम बनाई है, एक व्यापक टेस्टिंग अभियान चलाया जायेगा. जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

ये भी पढ़ें : मणिपुर : मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने की सुरक्षा बलों से लूटे गए हथियार वापस करने की अपील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: