विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने शख्स के लिए चेतावनी भी जारी की थी.

जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
प्रतीकात्मक तस्वीर

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि बीएसएफ (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pakistani Infiltrators) को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक एक जून के शुरुआती घंटों में, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी. जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी दी.

इसके बावजूद घुसपैठिया सीमा पर बाड़ लगाने की ओर बढ़ता रहा. नतीजतन जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी और उसे मार गिराया. फिलहाल इस घटना के और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.

ये भी पढ़ें : विपक्ष में समन्वय के लिए डीएमके करेगी पूरी कोशिश : एमके स्टालिन

ये भी पढ़ें : नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार कर विपक्ष ने गौरव के क्षण को ‘विरोध' की भेंट चढ़ा दिया : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: