विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2022

"कुत्‍ते कारों का पीछा करते हैं" : किसानों पर कार चढ़ाने के आरोपी बेटे के "मंत्री पिता" का बयान

यूपी के अपने गृह नगर में समर्थकों को संबोधित करते हुए 'ताकतवर' मंत्री टेनी ने खुद को दुनिया से लड़ने वाले के तौर पर पेश किया.

"कुत्‍ते कारों का पीछा करते हैं" : किसानों पर कार चढ़ाने के आरोपी बेटे के "मंत्री पिता" का बयान
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी अपने 'विवादित बोल' के कारण फिर चर्चा में हैं

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni), जिनका बेटा पिछले साल किसानों पर अपना वाहन चढ़ाने के आरोप में जेल में है, ने समर्थकों द्वारा लाइव स्‍ट्रीमिंग किए गए विवादित भाषण में ''कुत्‍तों के भोंकने और उनकी कार का पीछा करने'' का जिक्र किया है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा ने किसान नेता राकेश टिकैत को 'दो कौड़ी का आदमी' भी बताया जो उनके अहंकार को दर्शाता है. इस कमेंट के जवाब में टिकैत ने कहा, "उनका बेटा एक साल से जेल में है, इसी कारण वे (अजय मिश्रा टेनी) गुस्‍से में हैं."

यूपी के अपने गृह नगर में समर्थकों को संबोधित करते हुए 'ताकतवर' मंत्री टेनी ने खुद को दुनिया से लड़ने वाले के तौर पर पेश किया. मिश्रा ने कहा, "मीडिया, तथाकथित किसानों, गैर राष्‍ट्रवादी दलों या कनाडा या पाकिस्‍तान में बैठे आतंकियों, मैंने कभी सोचा भी नहीं है कि आप मुझे उनके साथ इतना लोकप्रिय बना देंगे. यह आपकी ताकत है क्‍योंकि आपकी वजह से ये लोग समझ नहीं पा रहे कि मुझे कैसे हराएं. हाथ अपनी राह पर चलते रहते हैं, कुत्‍ते भोंकते रहते हैं. "मीडिया द्वारा उनके बेटे के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा, "मान लीजिए, मैं एक कार में लखनऊ जा रहा है और यह अच्‍छी गति से जा रही है. कुत्‍ते भोंकते हैं, वे सड़क के किनारे भोंकर कार का पीछा करते हैं. यह उनका स्‍वभाव है. मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा. यह हमारा स्‍वभाव नहीं है. चीजें खुद सामने आ जाएंगी और मैं सबकों जवाब दूंगा. आपको समर्थन के कारण मुझे पूरा भरोसा है."

बाद में उन्‍होंने दावा किया कि वे केवल टिकैत के वायरल वीडियो का जवाब दे रहे थे जिसमें वे लखीमपुर के लोगों को "बदमाश" कह रहे थे. उन्‍होंने कहा, "लखीमपुर में टिकैत के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. मैंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस विषय पर कुछ कहना मेरे लिए ठीक नहीं है. मान लीजिए कोई कहीं जा रहा है और हर तरह के आरोप लगा रहा है. वे ऐसा कर सकते हैं, मैं इसकी परवाह नहीं करता.

टिकैत ने कहा, "आपको यह समझना होगा कि लखीमपुर में टिकैत जी का कोई वीडियो वायरल हुआ होगा. मैंने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि राकेश टिकैत जी इस स्‍तर के व्‍यक्ति नहीं हैं जिनके विषय में कुछ कहा जाए. आप लोगों को जानकारी होगी शायद. मुझे बताया गया कि लखीमपुर के लोगों की नस्‍ल ठीक नहीं है गुंडा...ऐसे शब्‍दों का प्रयोग शायद उन्‍होंने किया था. मैंने कहा था कि उनके जवाब देना मैं उचित नहीं समझता क्‍योंकि यह मेरे स्‍तर की यह बात नहीं है. उन्‍होंने (लोगों ने) कहा था-आपको उन्‍होंने गुंडा कहा,आपको कहा कि 120 के मुलजिम है तो मैंने कहा कि जिन लोगों को जानकारी नहीं है, ऐसे बहुत सारे लोग हैं आप लोगो में भी बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है क्‍योंकि कोर्ट में केस चल रहा है, केस में आलरेडी चार्जशीट फाइल है. उसका ट्रायल भी चल रहा है. उसके बावजूद वे उसमें अपना ढूंढ रहे हैं उसमें क्‍या है? न जानकारी की वजह से जो भ्रम पैदा करते हैं, वह करने दीजिए. हम अपने लक्ष्‍य की ओर बढ़ रहे हैं. हम लोगों के यहां कहावत है कि आदमी रास्‍ते पर जा रहा है, हम अपने रास्‍ते पर जा रहे तो कुछ लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.आप लोगों को जानकारी है ही, इस पर ध्‍यान देने की जरूरत नहीं है. "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com