दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शराब नीति मामले में मिले सीबीआई के समन के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. समन मिलने के बाद केजरीवाल ने खुद को 'ईमानदार आदमी' बताया था, जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पलटवार किया है. केजरीवाल के बयान को अनुराग ठाकुर ने 'उलटा चोर कोतवाल को डांटे' का आदर्श उदाहरण बताया है. बता दें कि सीबीआई ने केजरीवाल को समन भेजकर शराब नीति मामले में रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर केजरीवाल के दावों को खारिज किया है. ठाकुर ने एक ट्वीट कर कहा, "AAP के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भ्रष्ट चेहरा बेनकाब हो चुका है. उन्हें सीबीआई को बताना चाहिए कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने शराब घोटाले से कितना पैसा बनाया. विडंबना है कि भ्रष्ट मंत्रियों की कैबिनेट का नेतृत्व करने वाले केजरीवाल खुद को भारत में अकेला ईमानदार आदमी कह रहे हैं. उलटा चोर कोतवाल को डांटे का आदर्श उदाहरण."
Corrupt face of AAP CM Arvind Kejriwal is exposed. He should tell CBI how much money he & his colleagues minted out of liquor scam. Irony, Kejriwal heading cabinet of corrupt ministers is calling himself only honest man in India. Perfect example of Ulta Chor Kotwal ko Dante.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 15, 2023
केजरीवाल ने आज कहा कि वह कल सीबीआई ऑफिस जाएंगे. उन्होंने कहा, "अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है, लेकिन अगर बीजेपी ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है तो सीबीआई निश्चित रूप से उनके निर्देशों का पालन करेगी." मनीष सिसोदिया को पिछले महीने दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस नीति को बाद में वापस ले लिया गया था.
भाजपा नेताओं ने विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग से इनकार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 अप्रैल को सीबीआई से कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने में किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के आरोपों के बीच पीएम मोदी ने दिल्ली में सीबीआई अधिकारियों से कहा, "देश आपके साथ है." कांग्रेस और विपक्षी दल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र भाजपा के विरोधियों को परेशान करने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
केजरीवाल को सीबीआई के समन पर चर्चा के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.
सीबीआई ने आरोप लगाया कि दिल्ली की शराब नीति में एक लॉबी के इशारे पर 30 करोड़ रुपये की रिश्वत के बदले में बदलाव किए गए थे. मनीष सिसोदिया आबकारी पोर्टफोलियो भी संभाल रहे थे. सीबीआई ने कहा कि वह बिचौलियों, व्यापारियों और नौकरशाहों की मदद से शराब नीति को अपने पक्ष में करने के लिए राजनेताओं और कारोबारियों की "साउथ लॉबी" के कथित प्रभाव को लेकर ध्यान केंद्रित कर रही है.
ये भी पढ़ें :
* "प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल से डरते हैं", AAP संयोजक को सीबीआई से मिले समन पर बोले सौरभ भारद्वाज
* अदालत में झूठे सबूत पेश करने वाले CBI और ED अधिकारियों पर दर्ज कराएंगे केस- अरविंद केजरीवाल
* "जनता जान गई, शराब घोटाले का सूत्रधार कौन...?" CM केजरीवाल पर भाजपा का हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं