विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2022

मेरे पिता ने कहा "हमारे लिए क्या नहीं है...", NDTV से बोले आदित्य ठाकरे

पिछले सोमवार की रात में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और 21 विधायकों के सूरत चले जाने के बाद उन्होंने लाइव आकर कहा था कि वो मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने उस समय पद नहीं छोड़ा था. लेकिन वो मुख्यमंत्री आवास छोड़कर चले गए थे.

मुंबई:

महाराष्ट्र के सीएम पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आदित्य ठाकरे ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि उद्धव ठाकरे को अपनों नेही धोखा दिया है.  उन्होंने आगे कहा कि बागी विधायकों ने जो किया हमे उसकी उम्मीद नहीं थी. अपनों द्वारा धोखा दिया जाना बिल्कुल अजीब सी चीज होती है. उससे भी ज्यादा जरूरी है कि बागियों ने ये सब उस समय किया जब उद्धव ठाकरे बीमार थे. मैं सभी बागी विधायकों को उनके ऐसे आदर्श के लिए बधाई देना चाहता हूं. आदित्य ठाकरे ने कहा कि मेरे पिता, मेरे दादा जी और उनके पिता हमेशा इस बात को मानते थे कि सत्ता और पैसा, आएगा और जाएगा. इन पर किसी का कंट्रोल नहीं होता, लेकिन अगर एक चीज कभी नहीं जानी चाहिए वो है प्रतिष्ठा और सम्मान. तो हम राजनीति में सिर्फ सेवा करने के लिए है और हम आगे भी देखेंगे कि चीजें कैसे होती हैं. 

एकनाथ शिंदे से आपसी मतभेद को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं अपनी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं देखता. लेकिन ये अजीब है कि जब किसी को अपने छोटों के आगे बढ़ने से दिक्कत होने लगे. खासकर तब जब हम बीते 10-15 साल से साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना है. 

Maharashtra Crisis : कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं देवेंद्र फडणवीस, शिदें संभाल सकते हैं डिप्टी CM की कुर्सी - सूत्र; 10 बातें

आदित्य ने हिन्दुत्व को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं सच कहूं तो बीते दो ढाई साल में मैंने किसी की आलोचना नहीं की है. मैं उस तरह की राजनीति करना भी नहीं चाहता हूं. सबसे बड़ी बात ये है कि हमे कोई हाड कोर राजनीतिज्ञ के तौर पर नहीं देख पाया. इसकी एक वजह ये भी हो सकता है कि देश की राजनीति में फिलहाल हम जैसे अच्छे लोगों के लिए कोई जगह ना हो. लेकिन इन सब के बीच अगर आम जनता के लिए काम करना, युवाओं के रोजगार की बात करना, जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देना गलत है तो हां हमने गलती की. हमने राज्य में कानून-व्यवस्था को दो ढ़ाई साल में बेहतर बनाकर रखा. ये हमारी उपलब्धि थी. 

 बता दें कि उद्धव ठाकरे ने बुधवार को फेसबुक लाइव के दौरान अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने यह फैसला फ्लोर टेस्ट से पहले लिया जिसमें उनकी हार निश्चित दिख रही थी.गौरतलब है कि पिछले सोमवार की रात में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और 21 विधायकों के सूरत चले जाने के बाद उन्होंने लाइव आकर कहा था कि वो मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने उस समय पद नहीं छोड़ा था. लेकिन वो मुख्यमंत्री आवास छोड़कर चले गए थे.

राज ठाकरे ने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की 'विदाई' के बाद किया 'अच्‍छे भाग्‍य' वाला ट्वीट

उधर, उद्धव ठाकरे के सीएम पद से इस्तीफे के बाद बीजेपी और टीम शिंदे ने सरकार बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस जल्द ही महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम होंगे. इस बीच, एकनाथ शिंदे आज मुंबई पहुंच गए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दिग्गज नेता कई और महत्वपूर्ण ऐलान कर सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com