मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम से इंदौर के लिए निकली डेमू ट्रेन (Memu Train) के 2 कोच में रविवार सुबह प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन (Pritam Nagar Railway Station) पर आग लग गई. हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर लिए गए हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आग लगने की घटना सुबह 7 : 00 बजे के लगभग की है. सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची.
#WATCH मध्य प्रदेश: रतलाम रेल मंडल के प्रीतमनगर स्टेशन पर सुबह 7 बजे एक ट्रेन के दो कोच में आग लगने की घटना सामने आई है। आग पर काबू पा लिया गया, कोई जनहानि नहीं हुई है। pic.twitter.com/ip158qEwoT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2023
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतरकर प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से पैदल ही 6 किलोमीटर दूर फोरलेन स्थित रत्नागिरी पहुंच रहे हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग ट्रेन के ड्रायविंग कोच में लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है और हादसे में दो बोगियां जली हैं.
आग लगने की घटना के बाद रेल विभाग यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन की व्यवस्था नहीं कर सकता. इस कारण यात्री खुद ही अपना सामान लकेर रेलवे स्टेशन के समीप के रत्तागिरी फोरलेन पहुंचे और अलग-अलग साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए. रेल विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच के लिए मौके पर पहुंची है. इस घटना के कारण दूसरी ट्रेनें भी थोड़े समय के लिए प्रभावित हुई हैं.
यह भी पढ़ें :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं