कर्नाटक (Karnataka) के कोप्पल (koppal) में एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पर सो रहे लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक आदमी की मौत हो गई और तीन से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. घटना कर्नाटक के कोप्पल जिले के हुलगी गांव की है.
यहां नंदी सर्कल के पास सड़क किनारे सो रहे लोगों को तेज रफ्तार कैंटर ट्रक के कुचल दिया. इसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान 75 वर्षीय थिप्पन्ना के रूप में हुई है. घटना के समय श्रीनिवास ट्रक चला रहा था. कोप्पल की मुनीराबाद थाने पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है. ट्रक चालक के पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगी कि वह नशे की हालत में ट्रक चला रहा था या फिर ट्रक अनियंक्षित होकर लोगों के ऊपर जा चढ़ा था.
बता दें कि कोप्पल में शनिवार रात में एक अज्ञात वाहन और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई थी, जिसमें चार महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना शनिवार की देर रात कर्नाटक के कोप्पल जिले के कुकानुरु तालुक के भानपुरा में हुई थी.
पुलिस के अनुसार, परिवार के सदस्य जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ था. पुलिस ने मौके से कार से टकराने वाले वाहन का मड गार्ड बरामद कर किया था और ड्राइवर तक पहुंचने के लिए सुराग जुटा रही है. बता दें कि शहर में टिपर लॉरी की आवाजाही ज्यादा है. पुलिस इस दुर्घटना में टिपर लॉरी के शामिल होने की आंशका जता रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
- भगवा चोला पहन मजार पर की तोड़फोड़, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- लोकसभा से कांग्रेस के चार सदस्य निलंबित, संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामे को लेकर कार्रवाई
- Monkeypox के लिए इस Vaccine को EU ने दी मंजूरी, Smallpox से बचाव में आती है काम
'आरे' जंगल में पेड़ काटने की तस्वीरें आई सामने, 2 एक्टिविस्ट को हिरासत में लेने की खबर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं