Parliament Monsoon session: संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने हंगामा कर रहे कांग्रेस के चार सदस्यों को निलंबित कर दिया है. यह चारों कांग्रेसी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित किए गए हैं. ज्योतिमणी, माणिकम टैगोर, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास को सस्पेंड किया गया है. बता दें, विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे के बीच दोपहर 2.30 बजे लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए थे. तख्तियां दिखाने वालों को उन्होंने सदन से बाहर करने के संकेत दिए थे. इसके बाद बिरला के कक्ष में हुई सभी दलों की बैठक हुई जिसमें विपक्षी दलों ने स्पीकर बिरला को सदन में तख्तियां नहीं दिखाने और हंगामा नहीं करने के लिए आश्वस्त किया था. विपक्षी सांसदों ने सदन के सुचारू संचालन में सहयोग को लेकर भी आश्वासन दिया था, इसके बावजूद सदन में तख्तियां लहराई गईं और हंगामा हुआ. इसके बाद स्पीकर बिरला ने कड़ा निर्णय लेते हुएचार सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया .
इससे पहले, संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) हंगामे पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कि स्पीकर द्वारा सख्त रूप से मना करने के बाद भी सदन में तख्तियां लाने वाले सदस्यों पर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि सदन की कार्यवाही में बिना किसी कारण के कोई बाधा न डाले. इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा के अपने चार सदस्योंको संसद के मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए सभा से निलंबित किए जाने को लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना करार देते हुए कहा है कि सरकार उसे झुकाना चाहती है, लेकिन वह झुकने वाली नहीं है. लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने चारों निलंबित सदस्यों की मौजूदगी में कहा, ‘‘सरकार हमारे सांसदों को निलंबित करवा कर हमें धमकाने की कोशिश कर रही है. इन सदस्यों की गलती क्या है? वो तो सिर्फ जनता से जुड़े मामले उठा रहे थे.'' निलंबित सदस्यों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना भी दिया.
Four Congress Lok Sabha MPs including Manickam Tagore, Ramya Haridas, Jothimani and TN Prathapan suspended for the entire Monsoon session pic.twitter.com/p2qb2oKshf
— ANI (@ANI) July 25, 2022
सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, तख्तियां लेकर सदन पहुंचे विपक्षी सदस्य अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे. विपक्ष के लगातार हंगामे को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा, " मेरी सहृदयता का अलग अर्थ नहीं निकालें. तीन बजे बाद सदन में चर्चा करवाने के लिए तैयार हूं, लेकिन यदि तख्तियां ही दिखानी है तो तीन बजे बाद सदन के बाहर दिखाइएगा." बिरला ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि सदन चले. सदन इस तरह नहीं चल सकता, ऐसी स्थिति सदन में नहीं रहने दूंगा. गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई और जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी के मुद्दे तख्तियां और बैनर लेकर हंगामा करने वाले विपक्ष के सांसद मांग कर रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी संसद में आए और इन मु्द्दों पर उनकी बात को सुनें. विपक्ष लगातार महंगाई के मसले पर चर्चा की मांग कर रहा है. संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई से हुई है लेकिन विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हुई है.
* मनोबल तोड़ भारत ‘विश्वगुरु' कैसे बनेगा?, BJP सांसद ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना
* मायावती का आरोप, तबादला-तैनाती के खेल में 'बड़ी मछलियों' को बचाया जा रहा
* UP: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में सड़क हादसा, दो डबल-डेकर बस टकराईं, 8 की मौत
लोकसभा से कांग्रेस के 4 सांसद सस्पेंड, BJP सांसद राजेंद्र अग्रवाल बोले- कार्रवाई कर रहे थे बाधित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं