पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता को एक कथित वीडियो में विपक्षी दलों के नेताओं को पीटने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है. नेता बलात्कार के मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से सबूत नहीं लाने पर उन्हें पीटने की धमकी दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर राज्य में विवाद पैदा हो गया है. भागबंगोला ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस की एक समिति के अध्यक्ष अफरोज सरकार को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि ‘‘पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए ऐसी नौटंकी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.''
पीटीआई/भाषा ने इस तथाकथित वीडियो का सत्यापन नहीं कराया है. इसमें सरकार कह रहे हैं, ‘‘अगर यह बलात्कार का मामला है, तो दावे को साबित करना होगा. अगर आप (विपक्ष) ऐसा नहीं करते हैं और बैरियर पार करते हैं तो हम आपको चुप्प कराने के लिए डंडों से पीटेंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे किसी का डर नहीं है. हमारी नेता ममता बनर्जी के भले ही अपना कोई बेटा ना हो, लेकिन मैं उनका बेटा हूं.''
गौरतलब है कि नाडिया जिले के एक स्थानीय नेता का नाम नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में सामने आने के बाद सत्तारूढ़ दल विवादों में घिरा हुआ है. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहाद हकीम से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन पार्टी ऐसे बयानों का कभी समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि ऐसे बयानों को ज्यादा अहमियत ना दी जाये.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं