विज्ञापन
This Article is From May 11, 2016

गुड़गांव अकादमी में ट्रेनी सीआरपीएफ अधिकारी ने आत्महत्या की

गुड़गांव अकादमी में ट्रेनी सीआरपीएफ अधिकारी ने आत्महत्या की
प्रतीकात्मक फोटो
गुड़गांव: सीआरपीएफ के एक ट्रेनी अधिकारी ने बुधवार को बल के प्रशिक्षण केंद्र में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तड़के करीब चार बजे हुई।

कदारपुर में इस ट्रेनी अधिकारी का शव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की प्रशिक्षण अकादमी में हॉस्टल में उसके कक्ष में फंदे से लटका मिला। अधिकारी की पहचान 31 वर्षीय एम एम मुल्ला के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि कर्नाटक के बेलगाम का रहने वाला मुल्ला बल में पिछले साल सितंबर में सहायक कमांडेंट (एसी) की रैंक में ‘डायरेक्ट एंट्री ऑफिसर’ के तौर पर भर्ती हुआ था। वह 47वें एसी पाठ्यक्रम में था।

यूपीएससी हर साल सीआरपीएफ जैसे अर्धसैनिक बलों में अधिकारियों की भर्ती करने के लिए अखिल भारतीय परीक्षा का आयोजन करता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मुल्ला ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है। उसके सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस अधिकारी और वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बल ने घटना के संबंध में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com