विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2020

भारत में COVID-19 के कुल मामले 22.68 लाख, पिछले 24 घंटे में 53,601 नए केस, 871 की मौत

Coronavirus in India: भारत में कोरोना के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है, मंगलवार को एक बार फिर 24 घंटों में 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.

भारत में COVID-19 के कुल मामले 22.68 लाख, पिछले 24 घंटे में 53,601 नए केस, 871 की मौत
Coronavirus in India: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: भारत में कोरोना के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है, मंगलवार को एक बार फिर 24 घंटों में 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 53,601 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,68,675 हो गई है. इस दौरान 871 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 45,257 के आंक़ड़े पर पहुंच गई है. वहीं बात करें ठीक होने वालों की तो यह संख्या बढ़कर 1583489 पर पहुंच गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 69.79 फीसदी हो चुका है. 

मशहूर शायर राहत इंदौरी भी हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

WHO के आंकड़ों के मुताबिक 4 से लेकर 10 अगस्त तक भारत में दुनिया के बाकी देशों से सबसे ज़्यादा नए मामले आए हैं. 10 अगस्त को यूएसए में 53,893 नए मामले सामने आए हैं. ब्राजील में 49,970 और भारत में 62,064 नए मामले सामने आए थे. पिछले 4 दिनों से रोजाना नए मामलों की संख्या 60 हजार के आंकड़े को पार कर रही थी. चार दिनों बाद आज यह आंकड़ा 53 हजार आया है.

Coronavirus Updates:भारत में कोरोना संकट जारी, दिल्ली में रिकवरी रेट पहुंचा 90% के पार

वहीं राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराट्र में कई दिनों में सर्वाधिक 9181 नए मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश में 7665 नए मामले, तमिलनाडु में 5914 और कर्नाटक 4267 और उत्तर प्रदेश में 4113 नए मामले सामने आए हैं, मृतकों की संख्या के मामले में भी महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, पिछले 24 घंटों में यहां 293 लोगों की मौत कोविड-19 वायरस की वजह से हुई है. तमिलनाडु में 114, कर्नाटक में भी 114, आंध्र प्रदेश में 80 और उत्तर प्रदेश में 51 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस ने ली है. 

Video: वैक्सीन में देरी के बीच ह्यूमन चैलेंज ट्रायल की मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com