विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2019

TOP 5 NEWS: गोडसे पर दिए बयान पर प्रज्ञा ठाकुर ने दोबारा मांगी माफी, सरकार जाते ही देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ीं

TOP 5 NEWS: राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में.

TOP 5 NEWS: गोडसे पर दिए बयान पर प्रज्ञा ठाकुर ने दोबारा मांगी माफी, सरकार जाते ही देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ीं
TOP 5 NEWS: प्रज्ञा ठाकुर ने दोबारा मांगी माफी
नई दिल्ली:

TOP 5 NEWS: गोडसे पर दिए गए बयान के मामले में भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर लोकसभा में माफी मांगी है. अपना बयान पढ़ते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा है लेकिन अगर फिर भी किसी को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती हैं.  इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वाले अपने बयान पर लोकसभा में सफाई दी और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

गोडसे को 'देशभक्त' बताने के बाद बैकफुट पर प्रज्ञा ठाकुर, आज लोकसभा में मांग सकती हैं माफी 

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया. मैं महात्मा गांधी का सम्मान करती हूं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि मुझे अदालत ने दोषी करार नहीं दिया है, लेकिन मुझे खुलेआम आतंकवादी कहा गया. यह कानूनन अपराध है और एक महिला के नाते मेरी गरिमा का अपमान है और बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी विशेषाधिकारी हनन का भी शिकायत भी की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

SC ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को नोटिस जारी किया

कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को नोटिस जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर नोटिस जारी किया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को कोर्ट को संतुष्ट करना होगा कि वास्तव में राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है.

SC ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को नोटिस जारी किया

CJI बोबडे ने कहा कि राजीव कुमार हाई रैंक के पुलिस अफसर हैं इसलिए हिरासत के लिए कोर्ट को संतुष्ट करना  होगा. शारदा चिट फंड घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट सीबीआई की याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

उत्तर प्रदेश में 'मिड डे मील' में भ्रष्टाचार की तस्वीर, 1 लीटर दूध में पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिलाया!

केन्द्र सरकार का यह बयान अभी आया ही था कि मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) के भ्रष्टाचार में यूपी अव्वल है, कि सोनभद्र के एक स्कूल से खबर आई कि वहां एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिलाया गया. इस मामले में दो शिक्षामित्र बर्खास्त कर दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में 'मिड डे मील' में भ्रष्टाचार की तस्वीर, 1 लीटर दूध में पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिलाया!

मिर्जापुर में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलने की खबरें दुनिया भर में सुर्खियां बनी थीं.अब सोनभद्र में यहां के सलाइबनवा स्कूल में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिलाया गया. रसोइये द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो स्कूल के ही किसी स्टाफ ने बनाकर वायरल कर दिया. स्कूल की रसोइया कहती है कि शिक्षा मित्र के कहने पर ऐसा किया.

सरकार जाते ही महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस की दिक्कतें भी बढ़ीं, कोर्ट ने भेजा समन

नागपुर पुलिस ने स्थानीय अदालत द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम जारी समन की गुरुवार को तामील की.  फडणवीस द्वारा चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ दो आपराधिक मुकदमों के बारे में सूचनाएं छिपाने के आरोप से जुड़ा मामला है. इसी मामले में समन की तामील हुई है. सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यहां फडणवीस के घर पर समन की तामील की गयी.

सरकार जाते ही महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस की दिक्कतें भी बढ़ीं, कोर्ट ने भेजा समन

यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में Congress-NCP और शिवसेना गठबंधन ने सरकार बनायी है. 

'पानीपत' विवादों में घिरी, तो डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर बोले- अवधारणा बनाने से पहले फिल्म देखें

आशुतोष गोवारीकर (Ashutosh Gowariker) ने लोगों से उनकी आगामी फिल्म 'पानीपत' (Panipat) के बारे में कोई भी अवधारणा बनाने से पहले इसे देखने का आग्रह किया है. अभी कुछ दिनों पहले 'पानीपत' के ट्रेलर (Panipat Trailer) के रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर विवादों का दौर जारी है. बुधवार की शाम को फिल्म का प्रचार करते हुए आशुतोष ने कहा, "मुझे लगता है कि लोगों को फिल्म देखने की जरूरत है. फिल्म को देखने के बाद उन्हें उनके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. जब वे फिल्म देखेंगे, तब वे महसूस कर पाएंगे कि इसे नेक इरादे से बनाया गया है और फिल्म में सारी अच्छी बातें ही हैं."  

'पानीपत' विवादों में घिरी, तो डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर बोले- अवधारणा बनाने से पहले फिल्म देखें

हालांकि लगता यह है कि आशुतोष गोवारीकर (Ashutosh Gowariker) की ये बातें प्रभावहीन रहीं क्योंकि गुरुवार को पेशवा बाजीराव की आठवीं पीढ़ी के वंशज नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने फिल्म में पार्वती बाई के किरदार के रूप में अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) द्वारा बोले गए कुछ संवादों को लेकर फिल्म के निर्माता सुनीता गोवारीकर व रोहित शेलतकर और निर्देशक आशुतोष गोवारीकर को नोटिस भेजा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com