विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2018

Top 5 News : सोहराबुद्दीन केस में सभी आरोपी बरी, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने अपने आदेश में कांग्रेस को 2 सप्ताह में नेशनल हेराल्ड हाउस (Delhi High court)) खाली करने का निर्देश दिया है. 

Top 5 News : सोहराबुद्दीन केस में सभी आरोपी बरी, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस को 2 सप्ताह में नेशनल हेराल्ड हाउस खाली करने का निर्देश दिया है. 
नई दिल्ली:

सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सारे 22 आरोपियों को बरी कर दिया है. किसी के खिलाफ कोई चार्ज सिद्ध नहीं हुआ. सोहराबुद्दीन हत्या मामले में कोर्ट ने माना कि हत्या गोली लगने हुई है, लेकिन गोली 22 में से किसी आरोपी ने चलाई थी यह साबित नहीं हुआ. वहीं, कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने अपने आदेश में कांग्रेस को 2 सप्ताह में नेशनल हेराल्ड हाउस (Delhi High court)) खाली करने का निर्देश दिया है. अगस्ता वेस्टलैंड (Agusta westland Case) हेलीकॉप्टर खरीद मामले के बिचौलिये क्रिश्चयन मिशेल (Christian Michel) ने अपने लिए अलग सेल की मांग की है. उसने कोर्ट से अपील की है कि उसे फिलहाल जिस सेल में रखा गया है वहां से उसे किसी ऐसे सेल में शिफ्ट किया जाए जहां वह अकेला हो. दूसरी तरफ, अगर आप अपने बैंक का काम निपटाना भूल गए हैं, तो अब उस काम को करने के लिए 24 दिसंबर का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि 21 से 23 और फिर 25 से 26 दिसंबर तक बैंक बंद रहेंगे. बॉलीवुड की बात करें तो 'जीरो (Zero)' के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक साल बाद सिल्वरस्क्रीन पर दस्तक दे रहे हैं. हालांकि आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘जीरो' (Zero) में कुछ नया देखने को नहीं मिला. 

1 - सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस: CBI कोर्ट ने सभी 22 आरोपियों को किया बरी

'सोहराबुद्दीन मुठभेड़ फर्जी नहीं था', कोर्ट ने सभी 22 आरोपियों को बरी किया, पढ़ें मामले की 10 बड़ी बातें

सोहराबुद्दीन हत्या मामले में कोर्ट ने माना कि हत्या गोली लगने हुई है, लेकिन गोली 22 में से किसी आरोपी ने चलाई थी यह साबित नहीं हुआ.

 

2 - दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, 2 हफ्ते में कांग्रेस खाली करे नेशनल हेराल्ड हाउस, नहीं तो होगी कार्रवाई

दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस को झटका, कहा- 2 हफ्ते में खाली करें नेशनल हेराल्ड हाउस, नहीं तो होगी कार्रवाई

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने अपने आदेश में कांग्रेस को 2 सप्ताह में नेशनल हेराल्ड हाउस ((Delhi High court)) खाली करने का निर्देश दिया है.​ 

 

3 -  अगस्ता वेस्टलैंड मामला: तिहाड़ जेल में बंद बिचौलिये मिशेल को सता रहा है 'इस बात' का डर,अलग सेल देने को कहा

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: तिहाड़ जेल में बंद बिचौलिये मिशेल को सता रहा है 'इस बात' का डर,अलग सेल देने को कहा

दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद अगस्ता वेस्टलैंड (Agusta westland Case) हेलीकॉप्टर खरीद मामले के बिचौलिये क्रिश्चयन मिशेल (Christian Michel) ने अपने लिए अलग से सेल की मांग की है.  

 

4 -  नहीं निपटाए जरूरी काम तो करना पड़ेगा इंतजार, इस वजह से 3 दिनों तक बंद रहेंगे 

नहीं निपटाए जरूरी काम तो करना पड़ेगा इंतजार, इस वजह से 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

21 से 23 और फिर 25 से 26 दिसंबर तक बैंक बंद रहेंगे. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आज (21 दिसंबर) सभी सरकारी बैंक बंद हैं. 

 

5 -  Zero Movie Review: शाहरुख खान की 'जीरो' न दिल में उतरती है, और न ही दिमाग में

Zero Movie Review: शाहरुख खान की 'जीरो' न दिल में उतरती है, और न ही दिमाग में

बॉलीवुड की बात करें तो 'जीरो (Zero)' के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक साल बाद सिल्वरस्क्रीन पर दस्तक दे रहे हैं. हालांकि आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘जीरो' (Zero) में कुछ नया देखने को नहीं मिला.  

VIDEO: कंप्यूटर डेटा को खंगाल सकती हैं जांच एजेंसियांं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com