जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस को भारी अंतर से हराकर जीत दर्ज की है. जीत का जश्न मनाते हुए 'आप' के नेता राघव चड्ढा, जिनकी आज अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से सगाई हो रही है, ने कहा कि इस जीत ने उनके दिन को और खास बना दिया है.
एक ट्विटर पोस्ट में राघव चड्ढा ने लिखा- "मेरे नानका (ननिहाल) जालंधर ने इस दिन को मेरे लिए और भी खास और यादगार बना दिया है."
Naanke Jalandhar waleyan ne ajj da din mere layi hor vi special bana ditta
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 13, 2023
My naanka #Jalandhar has made this day even more special and memorable for me
जालंधर में 10 मई को हुए लोकसभा उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिला. यहां आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस की करमजीत कौर को 58,000 से अधिक वोटों से हरा दिया. करमजीत कौर संतोख चौधरी की पत्नी हैं, जिनका इस साल जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निधन हो गया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत को "अभूतपूर्व" बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार के अच्छे काम के कारण जीत मिली है.
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "हम काम की राजनीति करते हैं और अपने काम के लिए लोगों से वोट मांगते हैं. लोगों ने 'हम आपके साथ हैं' कहकर भगवंत मान सरकार के काम पर मुहर लगा दी है ... यह एक बड़ा संदेश है.”
भगवंत मान ने कहा, “चुनाव परिणाम ने हमारी जिम्मेदारी और मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है. हम पंजाब को विकसित करने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे.”
राघव चड्ढा ने जालंधर सीट जीतने पर सुशील कुमार रिंकू को बधाई दी और लोकसभा में अपनी पार्टी की वापसी का जश्न मनाया.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा आज नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में दंपति के परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों सहित 150 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. समारोह में परिणीति की कजिन और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा भी शामिल होंगी.
प्रियंका चोपड़ा आज सुबह सगाई के लिए दिल्ली पहुंचीं. मार्च में मुंबई में लंच डेट पर एक साथ देखे जाने के बाद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की डेटिंग की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं