अगले दो दिनों में लू, कई राज्यों में भारी बारिश के आसार : मौसम विभाग ने चेताया

विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों में 05 और 06 अप्रैल, 2024 को उष्ण लहर चलने की संभावना है.

अगले दो दिनों में लू, कई राज्यों में भारी बारिश के आसार : मौसम विभाग ने चेताया

नई दिल्ली:

मौसम विभाग ने पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में लू चलने की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ये भी कहा कि 9 अप्रैल तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में तीव्र बारिश और तूफान की भी संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में लू चलने के आसार हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में काफी मात्रा में बारिश का भी अनुमान लगाया गया है.