घाटकोपर होर्डिंग मामले (Mumbai Hoarding Collapse) के मुख्य आरोपी भावेश भिंडे और उसकी कंपनी के खिलाफ 100 से अधिक बार दंड और नोटिस के मामले जारी हो चुके हैं. ये सभी दंड और नोटिस होर्डिंग से संबंधित नियमों के उलंघन से जुड़े हुए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में पता चला है कि घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी भावेश भिंडे की कंपनी पर अवैध होर्डिंग लगाने के लिए कई बार दंड और नोटिस जारी किया गया है.
हालांकि, अपने सहयोगी के साथ झगड़ा हो जाने और संबंध बिगड़ जाने के बाद 21 दिसंबर 2023 को भावेश भिंडे खुद इगो मीडिया का डायरेक्टर बन गया था. पुलिस फिलहाल उसके दफ्तर के कर्मचारियों समेत दस के करीब लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है. वहीं बीएमसी के मुताबिक अवैध होर्डिंग के मामले में जीआरपी को भी कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है.
होर्डिंग गिरने से कई लोगों की गई जान
घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर आम दिनों की तरह ही लोगों की भीड़ थी. पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरे जाने का इंतजार कर रहे थे. बाहर बारिश और तेज हवाएं चल रही थी. सब कुछ सामान्य सा दिख रहा था लेकिन तभी एकाएक जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. एक तेज आवाज के साथ पेट्रोल पंप के पास लगा 250 टन वजनी होर्डिंग कुछ ही सेकंड्स में पेट्रोल पंप के ऊपर आ गिरा. इस होर्डिंग के गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. ये मंजर इतना भयावह था कि किसी की भी रूह कांप जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं